पुलिसवालों पर हमला कर आरोपी को छुड़ा ले गए परिजन, 2 खाकीधारी सस्पेंड...50 हजार का इनाम घोषित
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 24 Jul, 2023 07:51 PM

जिले में पुलिस कस्टडी से एक आरोपी फरार हो गया। उसे 21 जुलाई को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। साथ ही उसे 3 दिन की रिमांड पर लिया गया था। वहीं पुलिस आरोपी को उसके ऑफिस पर लेकर गई थी,जहां परिजनों ने पुलिस से मारपीट कर आरोपी को लेकर फरार हो गए।
करनाल: जिले में पुलिस कस्टडी से एक आरोपी फरार हो गया। उसे 21 जुलाई को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। साथ ही उसे 3 दिन की रिमांड पर लिया गया था। वहीं पुलिस आरोपी को उसके ऑफिस पर लेकर गई थी,जहां परिजनों ने पुलिस से मारपीट कर आरोपी को लेकर फरार हो गए। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा और उसे पकड़ने के लिए एसआईटी भी गठित की गई है।
ठगी के मामले में जेल में बंद था आरोपी
इस मामले की जानकारी देते हुए सदर चौंकी इंचार्ज विकास कुमार ने बताया कि गुरपाल वासी डेरा बाड़ा गांव पर विदेश में भेजने के संडीर वासी जसविन्द्र से 40 लाख रुपए की ठगी की थी। इस मामले में वह जेल में बंद था। जबकि दूसरा मामला करनाल के सिटी में थाना में दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपी ने निसिंग वासी अमरजीत से विदेश भेजने के लिए 15 लाख रुपए की ठगी की थी। इसी मामले में आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लगाया था और तीन दिन के रिमांड पर लिया गया था।
परिजनों ने पुलिस से मारपीट कर आरोपी को भगाया
उन्होंने बताया कि कल शाम पुलिस टीम उसे उसके ऑफिस जैन मार्किट रेलवे रोड पर 50 हजार रुपए बरामद करने के लिए लेकर गई। जब उसके ऑफिस पर टीम पहुंची तो वहां पर आरोपी का रिश्तेदार निरवैर सिंह मिला। इस दौरान ऑफिस की दराज में रखे करीब 50 हजार रुपए को जब टीम गिनने लगी और कागजी कार्रवाई में जुट गई। इसी बीच ऑफिस में दो-तीन और व्यक्ति जबरदस्ती घुस गए और उनके साथ हाथापाई व मारपीट करके आरोपी गुरपाल को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाकर गाड़ी में लेकर फरार हो गए।
एक एएसआई व एक मुख्य सिपाही निलंबित
इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए करनाल एसपी शशांक कुमार सावन ने एएसआई राधेश्याम व मुख्य सिपाही अरविन्द को निलंबित कर दिया। चौकी इंचार्ज विकास कुमार ने बताया कि आरोपी गुरलाल को भागने में व पुलिस के साथ मारपीट करने में आरोपी का पिता दलजीत सिंह, भाई साहब सिंह व दो अन्य व्यक्ति शामिल थे। पुलिस ने इन सब के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

2 महिलाओं को सरेआम पीटा, आरोपी बोला- मैं हरियाणा पुलिस का सब-इंस्पेक्टर हूं, जान से मार दूंगा

मनाली से चरस लाकर गुडग़ांव में करते सप्लाई, 50 लाख की चरस बरामद, दो गिरफ्तार

ठेके पर फायरिंग और लूट के प्रयास के 2 आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद

पानीपत में वकीलों ने किया अनिश्चितकालीन वर्क सस्पेंड, पार्किंग ठेकेदार पर लगाए किडनैपिंग के आरोप

मातम में बदलीं खुशियां: हादसे में 2 चचेरे भाइयों की मौत, भात भरकर लौट रहे थे दोनों

1000 रुपए के लिए की थी हत्या, 2 सहकर्मियों के हत्यारे को उम्रकैद...जानिए पूरा मामला

2 भाइयों घर में घुसकर 3 युवकों पर सुए से किया हमला, 4 लोगों पर केस दर्ज

तेज रफ्तार का कहर: 2 युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, फिर बुरी तरह रौंदा... दोनों की मौत

YamunaNagar News: बारिश ने फिर खोली जिला प्रशासन की पोल, जगाधरी अनाज मंडी में भीगी 2 हजार गेहूं की...

Accident: शादी में जा रहे युवकों के साथ हुआ भयानक हादसा, यूं खींच ले गई मौत