पिहोवा बस स्टैंड पर मृतका के परिजनों ने दिया धरना, रोडवेज बस से बुजुर्ग महिला की हुई थी मौत

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Feb, 2025 08:46 PM

relatives of deceased staged protest pihowa bus stand elderly woman killed

हरियाणा रोडवेज की बस की टक्कर लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। बस ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया था। जिसके बाद बुजुर्ग महिला की दोनों टांगे कट गई थी। उसके कुछ दिन बाद ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी।

पिहोवा  (कपिल शर्मा) : हरियाणा रोडवेज की बस की टक्कर लगने से लगभग एक महीना पहले एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। बस ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया था। जिसके बाद बुजुर्ग महिला की दोनों टांगे कट गई थी। उसके कुछ दिन बाद ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। जिसको लेकर आज बुजुर्ग महिला के परिजनों ने पिहोवा बस स्टैंड पर धरना दिया। और प्रशासन पर कार्यवाही ना करने के आरोप लगाए हैं। 

मृतक बुजुर्ग महिला के बेटे पंकज गर्ग ने कहा कि उसकी मां की हरियाणा रोडवेज के बस की टक्कर लगने से एक महीना पहले मौत हुई थी। लेकिन आज तक प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। और उसकी माता के आरोपी आज तक खुले घूम रहे हैं। इसी को लेकर आज उन्होंने मजबूरन यह धरना पिहोवा बस स्टैंड के अंदर देना पड़ रहा है। उन्होनें कहा कि  वह मांग करते हैं कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तारी की जाए। 

PunjabKesari

इस धरने में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता सत्यनारायण जिंदल ने कहा कि जिस बुजुर्ग महिला की मौत हुई है, उसका पति पिहोवा से सबसे पहले RSS का सदस्य बने थे। उसके बावजूद भी आज तक RSS या बीजेपी का कोई भी प्रतिनिधि उनके घर दुःख सांझा करने भी नहीं पहुंचा है और इस केसस में ना ही आज तक कोई कार्यवाही की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!