Edited By Saurabh Pal, Updated: 06 Nov, 2024 08:21 PM
रतिया क्षेत्र में मच्छरों की भरमार के चलते वायरल फैला हुआ है। जिससे क्षेत्र बुरी तरह वायरल की चपेट में है। सरकारी व निजी अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों की भीड़ लग रही है।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : रतिया क्षेत्र में मच्छरों की भरमार के चलते वायरल फैला हुआ है। जिससे क्षेत्र बुरी तरह वायरल की चपेट में है। सरकारी व निजी अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों की भीड़ लग रही है। फोगिंग हो जाने के बाद भी ज्यादा असर नहीं हुआ। अस्पतालों में वायरल के साथ-साथ डेंगू के मरीज भी सामने आ रहे हैं। क्षेत्र वासी प्रशासन की लापरवाही बता रहे हैं।
वार्ड 8 निवासी जसवीर चौहान ने बताया कि पूरे शहर में ढंग से फोगिंग नहीं हो रही है। उनके वार्ड से ही एक युवक को 15 दिन से वायरल था। उसकी अब जान पर नौबत बनी तो उसे बठिंडा रेफर किया गया है। इस तरह के बहुत से केस हैं। जिला प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहे।
उधर नगरपालिका सचिव संदीप भुक्कल ने बताया कि नप प्रशासन द्वारा लगातार वार्डों में फोगिंग करवाई जा रही है। वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में सभी 17 वार्डों में फोगिंग करवाई गई। इसके बाद जरूरत पड़ने पर 8 वार्डों में दोबारा फोगिंग करवाई गई। अभी भी जहां जरूरत हो या कहीं भी मांग हो तो वहां फोगिंग करवाई जा रही है।
नागरिक अस्पताल से डॉ.भीम ने बताया कि वायरल, ज्वाइंट दर्द और प्लेटलेटस कम होने के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं, जिनका ट्रीटमेंट सही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग मच्छरों से बचाव रखें और साफ सफाई रखें, ताकि मच्छरों के लारवा न पनपें। इसके अलावा पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)