फतेहाबाद का रतिया क्षेत्र वायरल की चपेट में, अस्पताल में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

Edited By Saurabh Pal, Updated: 06 Nov, 2024 08:21 PM

ratiya area of  fatehabad is in the grip of virus patients in hospital

रतिया क्षेत्र में मच्छरों की भरमार के चलते वायरल फैला हुआ है। जिससे क्षेत्र बुरी तरह वायरल की चपेट में है। सरकारी व निजी अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों की भीड़ लग रही है।

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : रतिया क्षेत्र में मच्छरों की भरमार के चलते वायरल फैला हुआ है। जिससे क्षेत्र बुरी तरह वायरल की चपेट में है। सरकारी व निजी अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों की भीड़ लग रही है। फोगिंग हो जाने के बाद भी ज्यादा असर नहीं हुआ। अस्पतालों में वायरल के साथ-साथ डेंगू के मरीज भी सामने आ रहे हैं। क्षेत्र वासी प्रशासन की लापरवाही बता रहे हैं।

वार्ड 8 निवासी जसवीर चौहान ने बताया कि पूरे शहर में ढंग से फोगिंग नहीं हो रही है। उनके वार्ड से ही एक युवक को 15 दिन से वायरल था। उसकी अब जान पर नौबत बनी तो उसे बठिंडा रेफर किया गया है। इस तरह के बहुत से केस हैं। जिला प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहे। 

PunjabKesari

उधर नगरपालिका सचिव संदीप भुक्कल ने बताया कि नप प्रशासन द्वारा लगातार वार्डों में फोगिंग करवाई जा रही है। वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में सभी 17 वार्डों में फोगिंग करवाई गई। इसके बाद जरूरत पड़ने पर 8 वार्डों में दोबारा फोगिंग करवाई गई। अभी भी जहां जरूरत हो या कहीं भी मांग हो तो वहां फोगिंग करवाई जा रही है। 

नागरिक अस्पताल से डॉ.भीम ने बताया कि वायरल, ज्वाइंट दर्द और प्लेटलेटस कम होने के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं, जिनका ट्रीटमेंट सही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग मच्छरों से बचाव रखें और साफ सफाई रखें, ताकि मच्छरों के लारवा न पनपें। इसके अलावा पूरी बाजू के कपड़े पहनें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!