Edited By Isha, Updated: 23 May, 2023 09:21 AM

जुलाना थाना के एक गांव में घर में घुसकर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जुलाना थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जींद: जुलाना थाना के एक गांव में घर में घुसकर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जुलाना थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जुलाना थाना इलाका कि एक 28 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस शाम को वह घर में अकेली थी, परिवार के सदस्य कार्य वंश बाहर गए हुए थे उसी दौरान वार्ड 11 निवासी सुरजीत घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बारे में किसी को बताने पर आरोपी इतने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। जुलाना थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सुरजीत के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।