रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा में की जबरदस्त सेंधमारी, राव गौतम सिंह तंवर सहित कई नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस

Edited By Saurabh Pal, Updated: 02 Sep, 2024 10:04 PM

randeep surjewala got many bjp leaders to join congress in kaithal

रणदीप सुरजेवाला लगातार भाजपा में सेंधमारी कर उनके किले क़ो ढहाने का काम कर रहे हैं, लगातार हो रही कांग्रेस पार्टी में ज्वाईनिंग से भाजपा के नेताओं में भी खलबली मची हुई है। इसी कड़ी में आज जिला परिषद के भाजपा प्रत्याशी...

कैथल(जयपाल रसूलपुर): रणदीप सुरजेवाला लगातार भाजपा में सेंधमारी कर उनके किले क़ो ढहाने का काम कर रहे हैं, लगातार हो रही कांग्रेस पार्टी में ज्वाईनिंग से भाजपा के नेताओं में भी खलबली मची हुई है। इसी कड़ी में आज जिला परिषद के भाजपा प्रत्याशी व भाजपा नेता राव गौतम सिंह तंवर,भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला प्रधान और हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य प्रयागराज बालू, कैथल के वार्ड 22, नगर पार्षद राजेश सिसोदिया,चंदाना गेट निवासी, सैनी समाज, अग्रवाल समाज सहित सैंकड़ों लोगों ने रणदीप सुरजेवाला क़ो समर्थन दिया।

PunjabKesari

वहीं जिला परिषद के भाजपा प्रत्याशी व भाजपा नेता राव गौतम सिंह तंवर ने अपने हजारों समर्थकों सहित रणदीप सुरजेवाला क़ो समर्थन दिया। सुरजेवाला ने सभी क़ो कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई और पूरा मान सम्मान देने का वायदा किया। 

भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मेरे मंत्री रहते कभी भी गाँवों व शहर में विकास के मामले में भेदभाव नहीं किया गया। कभी भी किसी क़ो वंचित नहीं किया गया। 36 बिरादरी के लोगों क़ो कभी निराश नहीं होने दिया। विकास के मामले में जो भी मांग की गई, तुरंत प्रभाव से उसे लागू करके सार्थक करके दिखाया गया। आगे भी भाजपा द्वारा की गई कैथल की बदहाली क़ो नए सिरे से संवारा जाएगा और सजाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज कैथल में एक ऐसी सरकार है जिसमें भाजपा के नेताओं की चलती ही नहीं। जनता ने 10 साल भाजपा की सरकार बनाई, मुख्यमंत्री भाजपा से, सांसद भाजपा से, विधायक भाजपा से, मंत्री भाजपा से, चेयरमेन भाजपा से, जिला परिषद भाजपा के पास, नगर परिषद भाजपा के पास, हर चीज भाजपा के पास फिर भी इनके नेताओं की चलती नहीं, जब भ्रष्टाचार व रिश्वत की बात आए तो भाजपा के नेताओं की पुरजोर तरीके से चलती है। 3-3 मंथली भाजपा के नेताओं ने सरकारी दफ़्तरों से ली, शहर में रेहड़ी वालों से हफ्ता वसूली पुरजोर तरीके से ली। जनता क़ो दोनों हाथों से लूटने का काम किया। कैथल शहर क़ो लूटने में इन्होंने पूरे तरीके से चलाई लेकिन हल्के के विकास के मामले में इनकी चलती ही नहीं। 

उन्होंने कहा कि जो काम रणदीप सुरजेवाला छोड़कर गया था वो आज वहीं का वहीं पड़ा है, जो बनाकर गया था उसको लूट लिया। शहर में पार्क, कम्युनिटी सेंटर इत्यादि जगह पर शराब व चोरों के अड्डे बन चुके हैं, शराबियों व चोरों के डर से बहन बेटियां पार्क में जा नहीं सकती। जब रणदीप सुरजेवाला का शासन था तो किसी की हिम्मत नहीं होती थी कि असामाजिक तत्व गुंडागर्दी कर सके। अब दोबारा फिर से वही सरकार लाने की जरूरत है ताकि शहर व गाँवों की खुशहाली क़ो लौटाया जा सके। 

   (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!