Edited By Manisha rana, Updated: 26 Aug, 2023 12:27 PM
जुलाना के गांव के राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला शामलो कलां के चौथी और पांचवी में पढ़ने वाली छात्राओं और मुख्य शिक्षक सुदेश सहरावत के नेतृत्व में हुसैनीवाला बार्डर पर 500 राखियां डाक द्वारा भिजवाई है।
जुलाना (विजेंद्र बाबा) : जुलाना के गांव के राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला शामलो कलां के चौथी और पांचवी में पढ़ने वाली छात्राओं और मुख्य शिक्षक सुदेश सहरावत के नेतृत्व में हुसैनीवाला बार्डर पर 500 राखियां डाक द्वारा भिजवाई है।
बॉर्डर पर तैनात जवानों की कलाई नहीं रहेगी सूनी
स्कूल की चौथी और पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि हमारी रक्षा कर रहे हमारे फौजी भाई जो रक्षाबंधन के दिन किसी कारण से अपने घर नहीं आ पा रहे हैं उनके लिए हमने अपने हाथों से स्कूल में राखियां तैयार की हैं और उन्हें बॉर्डर पर भेजा है। ताकि उन फौजी भाइयों की जो कलाई है वह सुनी ना रहे।
अध्यापक सुदेश शेरावत का कहना है कि छात्राएं पिछले कई सालों से इसी तरह हर रक्षाबंधन के दिन बॉर्डर पर राखी अपने हाथों से बना कर अपने फौजी भाइयों के लिए भेजती आ रही है। उसी कड़ी में आज भी छात्राओं ने अपने हाथों से बना कर 500 राखियां बॉर्डर पर भिजवाई हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)