Edited By Mohammad Kumail, Updated: 03 Jul, 2023 08:15 PM

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को सिरसा पहुंचे। राकेश टिकैत सिरसा के गांव चोपटा में किसानों द्वारा रखी गई महापंचायत में पहुंचे और किसानों को अपना समर्थन दिया...
सिरसा (सतनाम सिंह) : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को सिरसा पहुंचे। राकेश टिकैत सिरसा के गांव चोपटा में किसानों द्वारा रखी गई महापंचायत में पहुंचे और किसानों को अपना समर्थन दिया और ऐलान किया कि जबतक किसानों की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक कल से तहसील कार्यालय की पूर्ण रूप से तालाबंदी की जाएगी और किसानों का धरना भी लगातार जारी रहेगा।
बता दें कि सिरसा के गांव चोपटा के तहसील कार्यालय में बीमा क्लेम की मांग को लेकर पिछले तकरीबन 60 दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं और इसी को लेकर आज किसानों की महापंचायत रखी गई थी। जिसमें आसपास के इलाकों से भारी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कंपनी किसानों को पैसा देना नहीं चाहती और अधिकारियों के हाथ में भी कुछ नहीं है। राकेश टिकैत ने कहा कि इन्हें 8 दिन का टाइम दिया गया है और जब तक कोई फैसला नहीं होता तब तक यहां की स्थानीय कमेटी के फैसले के अनुसार तहसील कार्यालय पर तालाबंदी कर उसे बंद रखा जाएगा। कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान पर तंज कसते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि जहां भी तिरंगा होगा वो वहां जरूर जाएंगे और फिर ये बात उन्होंने उनके लिए नहीं बल्कि किसी और के लिए कही है। वो अपने ही नेताओं से तंग है जो कि कुछ नेता गुजरात से दिल्ली आकर राज कर रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)