Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 21 Apr, 2023 11:23 PM

जिले में अपराध और गैंगस्टर्स के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन 'प्रहार' के तहत शुक्रवार को पुलिस ने 15 से ज्यादा गैंगस्टरों के गुर्गे और पनाह देने वाले लोगों के ठिकानों पर रेड की।
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): जिले में अपराध और गैंगस्टर्स के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन 'प्रहार' के तहत शुक्रवार को पुलिस ने 15 से ज्यादा गैंगस्टरों के गुर्गे और पनाह देने वाले लोगों के ठिकानों पर रेड की। इस दौरान 5 वांछित अपराधियों सहित गैंगस्टर महेश सैनी को इस अभियान के तहत पकड़ा गया है। साथ ही उनके कब्जे से 5 लाख कैश, पिस्टल, चाकू, गाड़ी व गांजा भी बरामद हुआ है।
मीडिया को जानकारी देते हुए डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि ऑपरेशन के तहत 20 टीमें गठित की गई थी। इस दौरान एक प्लान तहत अपराधियों के घर पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में 300 पुलिसकर्मी शामिल थे। वहीं रूद्ध गांव निवासी सज्जन सिंह के घर पर रेड की गई और उसे देसी पिस्टल के साथ काबू किया गया। जिसके बाद टीम ने एक-एक करके मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी कृष्ण, यादव नगर निवासी अक्षय, गैंगस्टर महेश सैनी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही धर्मेन्द्र उर्फ भोला के अलावा कर्मबीर व आकाश को भी पकड़ा गया। वहीं आकाश को पलवल एसआईटी को सौंप दिया गया है। इन आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार और कैश बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)