करनाल में झोलाछाप डॉक्टर का पर्दाफाश, MTP किट बेचते रंगे हाथों किया काबू

Edited By Manisha rana, Updated: 01 Mar, 2025 09:23 AM

quack doctor exposed in karnal

करनाल में झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर देर रात स्वास्थ्य विभाग व ड्रग विभाग ने छापा मारा।

करनाल : करनाल में झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर देर रात स्वास्थ्य विभाग व ड्रग विभाग ने छापा मारा। एमटीपी किट बेचते हुए रंगे हाथों झोलाछाप डॉक्टर को काबू किया। झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक से अवैध दवाई भी बरामद हुई है। डिप्टी सीएमओ समेत ड्रग विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग आगे की जांच में जुटा।

मौके पर मौजूद डॉक्टर शिनु चौधरी डिप्टी सिविल सर्जन पीएनडीटी ने जानकारी देते हुए बताया पिछले2-3 दिनों से करनाल सिविल सर्जन को सूचना मिल रही थी शिव कॉलोनी में यहां क्लीनिक पर कोई एमटीपी किट बेच रहा है। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम बनाई गई जिसके बाद हमने किसी को यहां ग्राहक बनाकर भेजा था जिसके बाद क्लीनिक पर मौजूद परवीन ने एक हजार रुपए में किट दे दी, तभी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसे काबू कर लिया। 

क्लीनिक पर किट बेचा करता था 

पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि बिना किसी रजिस्टर और डिग्री के यहां पर क्लीनिक चला रहा था। पिछले डेढ़ साल से यह अपना क्लीनिक यहां पर चल रहा था। एमटीपी किट हमने सीज कर ली है कई दवाईयां भी मिली है जो अवैध दवाईयां है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आगामी कार्यवाही की जा रही है।

टीम में मौजूद ड्रग अधिकारी रितु मैहला ने बताया एमटीपी किट को बेचने की गुप्त सूचना सीएमओ साहब को मिल रही थी जिसके बाद सीएमओ द्वारा संयुक्त टीम बनाई गई जिसके बाद यहां परवीन क्लिनिक पर हमारी टीम के साथी यहां पहुँचे और उन्होंने एक किट खरीदने की मांग की तो क्लीनिक संचालक ने 1000 पर लेकर उन्हें किट दे दी, यहां क्लीनिक पर 61 प्रकार की दवाईयां भी रखी हुई है जिनका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है ना ही क्लिनिक संचालक के पास किसी तरह की कोई डिग्री मौजूद है। सीएमसी की एक डिग्री है जो पूरे इंडिया और हरियाणा में मान्य नहीं है जिससे ये प्रैक्टिस कर सके। आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन होगा, मामला भी दर्ज करवाया जा रहा है और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

वहीं झोलाछाप क्लीनिक संचालक से जब बातचीत की गई तो उसने कहा कई लोग ऐसे ही बैठे हैं। मैं कोई अलग तो बैठा नहीं हूं। दस दिन पहले कोई अवैध दवाईयां देकर चला गया था। उसने अपनी गलती मानते हुए कहा कि गलत तो है पर उसे इस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। पिछले डेढ़ साल से वह अपना क्लिनिक चला रहा है, यहां कॉलोनी में कई लोग बिना डिग्री के बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा मेरे पास सीएमएस की डिग्री के अगर नहीं है तो वो बनाते क्यों है। एमटीपी कोई मुझे देकर चला गया था। फिलहाल अब देखने वाली बात होगी, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आगामी कार्यवाही क्या की जाती है। देर रात तक स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद थी, दवाइयां और आरोपी क्लीनिक संचालक को पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!