जींद, 17 मई (भाषा) हरियाणा के जींद से रविवार को रोडवेज की 22 बसों से कुल 706 प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया।
तहसीलदार मनोज अहलावत ने बताया कि रविवार को 22 बसों से उत्तर प्रदेश के 706 प्रवासी मजदूरों को उनके घर भिजवाने का काम किया गया है। हर बस में एक दूसरे से दूरी के नियम का ख्याल रखते हुए यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। बसों का पहले संक्रमण रोधन किय गया।
अहलवालत के अनुसार जिला प्रशासन ने रविवार को इन मजदूरों को भेजने पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी की स्क्रीनिंग करायी गयी और स्वास्थ्य कार्ड भी तैयार कर उन्हें सौंपे गए ताकि उन्हें अपने जिले में प्रवेश करते समय किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। घर जाते समय इन मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान थी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
भाजपा नेता के घर पर हमला, पिछले दरवाजे से भागकर बचाई जान, इन लोगों पर शक
NEXT STORY