डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, किया प्रदर्शन

Edited By Manisha rana, Updated: 28 Jun, 2020 03:03 PM

protesting against the rising prices of diesel and petrol

आग उगलता सूरज और भीषण गर्मी के बीच सड़कों पर उतरकर बढ़े हुए डीजल-पेट्रोल के दामों को वापस लेने की मांग...

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : आग उगलता सूरज और भीषण गर्मी के बीच सड़कों पर उतरकर बढ़े हुए डीजल-पेट्रोल के दामों को वापस लेने की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। कोरोना वायरस की मार झेल रहे देशवासियों पर अब सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल के दामों में की गई बढ़ौतरी को लेकर रोष व्याप्त है। आज एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी ने महाराणा प्रताप चौक स्थित नेहरू पार्क में एकत्रित होकर शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए प्रदर्शन कर सरकार द्वारा बढ़ाये गए डीजल-पेट्रोल के दामों को वापस लेने की मांग की गई।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार कोरोना की आड़ में डीजल-पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से महंगाई भी साथ-साथ बढ़ रही है। ऐसे में कोरोना की मार झेल रहे गरीब तबके को अब डीजल-पेट्रोल के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद महंगाई का भी सामना करना पड़ेगा। सरकार कोरोना की आड़ में मुनाफ़ा कमाने की फिराक में है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बढ़ाए गए डीजल-पेट्रोल के दामों को वापस लिया जाए। अगर सरकार इस और ध्यान नहीं देती है तो उन्हें फिर से सड़कों पर उठकर सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ना पड़ेगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!