प्रदीप गिल के नामांकन में उड़ा जन सैलाब, टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय चुनावी अखाड़े में उतरे गिल

Edited By Saurabh Pal, Updated: 12 Sep, 2024 10:17 PM

a huge crowd gathered for pradeep gill s nomination

आज जींद विधानसभा से प्रदीप गिल ने भारी जनसमर्थन के बीच अपना नामांकन दाखिल किया। हजारों की तादाद में उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि जनता का अटूट विश्वास प्रदीप गिल के साथ है...

जींद(अमनदीप पिलानिया): आज जींद विधानसभा से प्रदीप गिल ने भारी जनसमर्थन के बीच अपना नामांकन दाखिल किया। हजारों की तादाद में उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि जनता का अटूट विश्वास प्रदीप गिल के साथ है। ऐसा समर्थन पहले कभी किसी उम्मीदवार के साथ नहीं देखा गया। नामांकन के बाद अपने संबोधन में प्रदीप गिल ने साफ शब्दों में कहा, "राजशाही के चलते गरीब और किसान के बेटे की टिकट काट दी गई। यह संकेत देने के लिए कि केवल राजा का बेटा ही राजा बनेगा। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि गरीब किसान का बेटा भी चुनाव लड़ेगा और आपकी मदद से जीतकर भी दिखाएगा।"

PunjabKesari

प्रदीप गिल ने अपने संबोधन में कहा, "यह राजनीतिक षड्यंत्र हो सकता है, कि मेरी टिकट काटी गई है, लेकिन मेरे द्वारा की गई मेहनत और जनसमर्थन को कोई नहीं रोक सकता। आपने मुझे कहा था कि अगर मुझे टिकट नहीं मिलती, तो मैं चुनाव लड़ूं और आपकी आवाज़ बनूं। आपके इस विश्वास के चलते ही मैंने नामांकन भरा है, और मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि जिस दिन सत्ता मेरे हाथों में होगी, आपको राजशाही के लोगों के पास जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आपका बेटा सिर्फ एक फोन कॉल पर आपके दरवाजे पर होगा।"

मुझे कांग्रेस से टिकट न मिलने के बावजूद, आज जनता ने जिस तरह मुझे समर्थन दिया है, वह मेरी असली ताकत है। कांग्रेस हाईकमान ने भले ही मेरी उम्मीदवारी को नजरअंदाज कर दिया हो, लेकिन जनता के दिलों में जो जगह मैंने बनाई है, उसे कोई हिला नहीं सकता। यह लड़ाई सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि हर उस गरीब और किसान की है, जो अपनी आवाज़ को दबने नहीं देना चाहता। मैं इस लड़ाई को पूरी मजबूती के साथ लड़ूंगा और जीत कर दिखाऊंगा।"

गिल ने अपनी बातों में कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज का राजनीतिक परिदृश्य बदल चुका है। "लोग अब वादों पर नहीं, काम पर भरोसा करते हैं। चाहे वह भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों ने जनता को धोखा दिया है। लेकिन अब समय आ गया है कि जनता अपनी ताकत को पहचाने और ऐसे नेता का समर्थन करे, जो उनके बीच से निकला हो, उनकी तकलीफों को समझे, और उनके हक के लिए लड़ सके।

प्रदीप गिल के नामांकन के दौरान उमड़ी भीड़ ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को चौंका दिया है। प्रदीप ने कहा, "इतना भारी जन समर्थन देखकर भाजपा और कांग्रेस दोनों के पसीने छूट गए हैं। कांग्रेस हाईकमान तक यह बात पहुंच चुकी होगी कि उन्होंने टिकट न देकर एक सीट गवा दी। कांग्रेस और  भाजपा वालों ने नही सोचा होगा कि इतनी बड़ी संख्या में लोग मेरा समर्थन करने आएंगे। अब वे सोच रहे होंगे कि वे नामांकन भरें या अपनी हार मान लें।"

प्रदीप गिल ने अपने समर्थकों से आग्रह किया कि वे 5 अक्टूबर को भारी संख्या में उनके समर्थन में वोट करें और उन्हें चंडीगढ़ पहुंचाने का काम करें। उन्होंने वादा किया कि वह आपके सपनों को हकीकत में बदलने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। जींद विधानसभा क्षेत्र में इतने व्यापक समर्थन और जनता की जागरूकता ने एक नया राजनीतिक समीकरण तैयार कर दिया है, जिससे आने वाले चुनावों में प्रदीप गिल की मजबूत स्थिति साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!