सास के प्रचार में उतरी बहू, शीला राटी के लिए उनकी पुत्रवधु मोनिका राठी ने किया डोर टू डोर कैंपेन

Edited By Saurabh Pal, Updated: 13 Sep, 2024 06:27 PM

daughter in law monika rathi did a door to door campaign for sheela rathi

इनेलो बसपा की साझा उम्मीदवार शीला नफ़े राठी का प्रचार अभियान सबसे बेहतर चल रहा है। शीला राठी ने कुलासी गांव में डोर टू डोर जाकर लोगों से वोट की अपील की है। वहीं उनकी पुत्रवधु मोनिका राठी और बेटे भूपेंद्र राठी ने भी शहर...

बहादुरगढ़(प्रवीन कुमार धनखड़): इनेलो बसपा की साझा उम्मीदवार शीला नफ़े राठी का प्रचार अभियान सबसे बेहतर चल रहा है। शीला राठी ने कुलासी गांव में डोर टू डोर जाकर लोगों से वोट की अपील की है। वहीं उनकी पुत्रवधु मोनिका राठी और बेटे भूपेंद्र राठी ने भी शहर की कॉलोनियों में घर घर जाकर वोट अपील की है।

शीला राठी ने अपने प्रचार अभियान को अलग अलग जोन में बांटकर सभी वोटरों से सीधा संपर्क की रणनीति पर काम किया है। जिसका बेहतर असर भी सामने आ रहा है। हर जगह शीला राठी और उनके बेटों को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हर जगह जोरदार स्वागत हो रहा है।

प्रचार अभियान के दौरान मोनिका राठी और भूपेंद्र राठी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस राज में हर तरफ भ्र्ष्टाचार और भय का माहौल रहा है। मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को नही मिल रही। शीला राठी का विधायक बनने के बाद पूरे बहादुरगढ का विकास समान रूप से करवाया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!