Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Apr, 2025 05:18 PM

पानीपत में रेप व हत्या के मामले में जेल में बंद कैदी की अचानक मौत हो गई। मृतक कैदी कुलदीप यूपी के हरदोई का रहने वाला था, जो पानीपत के विकास नगर में रहता था। मृतक के शव को पीजीआई भेजा गया है, जहां बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में रेप व हत्या के मामले में जेल में बंद कैदी की अचानक पेट में दर्द होने से मौत हो गई। मृतक कैदी कुलदीप यूपी के हरदोई का रहने वाला था, जो पानीपत के विकास नगर में रहता था। मृतक के शव को पीजीआई भेजा गया है, जहां बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
मामला थाना चांदनी बाग पुलिस के अंतर्गत सेक्टर-25 पार्ट-2 स्थित एक फैक्टरी का था। जहां मूल रूप से हरदोई के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने चांदनी बाग पुलिस को शिकायत दी थी कि वह थाना के अंतर्गत एक फैक्टरी में रहता था, उसकी बेटी भी वहीं फैक्ट्री में काम करती थी। कुलदीप नाम का ठेकेदार है। व्यक्ति ने बताया कि ठेकेदार ने 15 सितंबर को लंच के समय उसे काम के बहाने फैक्ट्री में बुलाया। वह करीब डेढ़ बजे फैक्ट्री गई थी। इसके बाद वापस नहीं लौटी। उसकी मां शाम करीब साढ़े 5 उसको तलाश करने गई, लेकिन ठेकेदार ने उसको फैक्ट्री में नहीं जाने दिया। उसने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
तत्कालीन गृहमंत्री विज से लगाई थी न्याय की गुहार
थाना चांदनी बाग पुलिस ने इस मामले में बच्ची के लापता होने का मुकदमा दर्ज कर लिया था। बेटी नहीं मिलने पर माता-पिता ने 28 सितंबर को पानीपत पहुंचे और हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया को न्याय की गुहार लगाई थी। उन्होंने एसपी को कार्रवाई को आदेश दिए थे। इसके बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो लापता बच्ची की मां ने उस समय के गृह मंत्री अनिल विज से गुहार लगाई। अनिल विज के आदेश पर एसपी अजीत सिंह शेखावत ने CIA-1 को केस सौंपा था।
रेप कर लड़की की हत्या
CIA-1 के प्रभारी दीपक कुमार ने फैक्ट्री की सीसीटीवी फुटेज जांची। जिसमें बच्ची फैक्ट्री में जाती हुए तो दिखाई दी, लेकिन वापस नहीं आई। पुलिस ने शक के आधार पर ठेकेदार कुलदीप से पूछताछ की। पुलिस वीरवार देर रात करीब ड्यूटी मजिस्ट्रेट आईटीआई प्राचार्य डॉ. कृष्ण कुमार की मौजूदगी में फैक्ट्री पहुंची। आरोपी ठेकेदार ने फैक्ट्री के तीसरी मंजिल पर बने कमरे से बच्ची के शव को बरामद कराया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने बच्ची के साथ रेप किया था। उसका मुंह दबाकर चेहरे पर ईंट से वार किए थे। उसकी हत्या कर शव को बोरे में डालकर कमरे में फेंक दिया था। पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया और आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया था। अब दोषी युवक ने की मौत हो गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)