डाक विभाग का सराहनीय कदम, पोस्टमैन चिठ्ठी की जगह घर बैठे जरूरतमंदों को पहुंचा रहे हैं पैसे

Edited By Isha, Updated: 01 May, 2020 05:27 PM

postmen are sending money to the needy sitting at home instead of letter

लॉक डाउन की वजह से घरों में कैद लोगो के लिए डाक विभाग की स्कीम वरदान साबित हो रही है। अब पोस्टमैन चिठ्ठी नही बल्कि पैसा घर लेकर पहुच रहा है। लोग जरूरत पड़ने पर घर बैठे ही अपने बैंक के खाते

रोहतक(दीपक)- लॉक डाउन की वजह से घरों में कैद लोगो के लिए डाक विभाग की स्कीम वरदान साबित हो रही है। अब पोस्टमैन चिठ्ठी नही बल्कि पैसा घर लेकर पहुच रहा है। लोग जरूरत पड़ने पर घर बैठे ही अपने बैंक के खाते से पैसा ले सकते है। विभाग की इस स्कीम की लोग जमकर तारीफ कर रहे है और सुविधा का  फायदा उठा रहे है।दरसल डाक विभाग की स्कीम के अनुसार किसी भी बैंक का खाताधारक घर बैठे फोन करके पोस्टमैन को बुला सकता है और आधार कार्ड दिखा कर अपने खाते से पैसा निकलवा सकता है,बशर्ते उंसके खाते में पैसा होना चाहिए।

अक्सर चिठ्ठियों का बैग कंधे पर लटकाए रहने वाला डाकिया आजकल पैसे से भरा थैला साथ रखता है।डाक विभाग की स्कीम के अनुसार घर बैठे ही पैसा निकलवाया जा सकता है,खाता चाहे किसी भी बैंक में क्यो न हो।लॉक डाउन की वजह से बैंक न जाने वाले लोगों के लिए डाक विभाग की ये स्कीम वरदान साबित हो रही है।

सबसे ज्यादा फायदा बुजुर्गों व असहाय लोगो को हो रहा है। इस स्कीम के अनुसार पैसे की जरूरत पड़ने पर  फोन करके डाकिए को घर बुला सकते है,बस आपके पास अपने बैंक का एकाउंट नम्बर ओर आधारकार्ड  होना चहिए ।पोस्टमैन आपके आधार का नम्बर डालकर आपका अंगूठा लगवाएगा ओर आपकी जरूरत के अनुसार पैसा आपको देगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!