Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Apr, 2025 09:22 PM

सोनीपत के गांव मुरथल स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में आज राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा पहुंचें और रामचंद्र जांगडा ने हरियाणा और केंद्र सरकार की शिक्षा नीति की जमकर तारीफ की।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के गांव मुरथल स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में आज राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा पहुंचें और रामचंद्र जांगडा ने हरियाणा और केंद्र सरकार की शिक्षा नीति की जमकर तारीफ की। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर ईडी द्वारा चार्जशीट करने के मामले में पर बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र में कोई पद और पदवी एक सामान कभी नहीं रहती हैं। जो जैसा करेगा वैसा भरेगा, सत्ता का दुरपयोग करने वाले भी भुगतेंगे।
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर ईडी द्वारा चार्जशीट करने के मामले में बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र में कोई पद और पदवी एक सामान कभी नहीं रहती हैं, कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपने पद का दुरुपयोग किया था जिस कारण जो जैसा करेगा वैसा भरेगा, सत्ता का दुरपयोग करने वाले ही भुगतेंगे। सत्ता का दुरपयोग करने वाले अब जांच एजेंसियों की रडार पर हैं। और उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। सत्ता का गलत प्रयोग करके अपनी निजी संपत्तियां बढ़ाने का काम किया गया था।
जांच एजेंसी का प्रयोग नहीं किया गया- जांगड़ा
कांग्रेस के जांच एजेंसियों पर सावलिया निशान उठाने पर बोले जांगड़ा ने कहा कि जांच एजेंसियों का कभी प्रयोग ही नहीं किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जांच एजेंसियां अच्छा काम कर रही हैं।कभी जांच एजेंसियों का सदुपयोग ही नहीं हुआ था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)