Edited By Saurabh Pal, Updated: 29 Jul, 2024 07:00 PM
सीएम सिटी में लगातार हो रहे धरना प्रदर्शनों के मद्देनजर अब इसे धरनों का प्रदर्शन कहा जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर सीएम आवास के बाहर पहुंचे और धरना देने लगे।
करनालः सीएम सिटी में लगातार हो रहे धरना प्रदर्शनों के मद्देनजर अब इसे धरनों का प्रदर्शन कहा जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर सीएम आवास के बाहर पहुंचे और धरना देने लगे। इस प्रदर्शन में हरियाणा अनुबंधित बिजली विभाग के कच्चे कर्मचारी पूरे प्रदेश से इकट्ठा हुए थे। इनकी मांग है कि सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए।
सीएम आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड्स लगा रखे थे। इसके साथ ही सीएम आवास की तरफ लोगों को जाने से रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात थी। लेकिन प्रदर्शनकारी कर्मचारियों की भीड़ बहुत ज्यादा थी। जिसके कारण वे बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने लगे। जिससे स्थिति बेकाबू हो गई। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ जमकर धक्कामुक्की हुई। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए हलका लाठीचार्ज भी किया। जिसमें कई कर्मचारी घायल हो गए।
इन कर्मचारियों की मांग है कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए और सभी कर्मचारियों को समान काम और समान वेतन मिलना चाहिए। वहीं कर्मचारियों की मांग है कि या तो सीएम से मिलने का समय मिले या फिर इनकी मांगों को लिखित में दिया जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)