Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Apr, 2025 07:23 PM

हत्या के मामले में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी बदमाश और पुलिस के बीच आज मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में जहां एक गोली पुलिसकर्मी को लगी तो वहीं, बदमाश भी पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
गुड़गांव,(ब्यूरो): हत्या के मामले में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी बदमाश और पुलिस के बीच आज मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में जहां एक गोली पुलिसकर्मी को लगी तो वहीं, बदमाश भी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। गनीमत यह रही कि बदमाश की गोली पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी जिसके कारण वह घायल होने से भी बच गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बाइक, 1 पिस्टल, 1 कारतूस व आरोपी द्वारा फायर किए गए कारतूस के 4 खाली खोल भी बरामद कर लिए हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, अपराध शाखा फर्रूखनगर प्रभारी एसआई मनोज कुमार को सूचना मिली थी कि एक बदमाश बाइक पर अवैध हथियार लेकर झज्जर बाईपास से गुजरेगा। वह मिनी बाईपास के रास्ते फर्रूखनगर के खेड़ा खुर्रमपुर जाएगा। सूचना के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने नाकाबंदी कर ली और एक बाइक को आता देख उसे रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बाइक चालक ने बाइक को भगाने का प्रयास किया, लेकिन बाइक फिसलकर गिर गई। जैसे ही पुलिसकर्मी उसकी तरफ जाने लगे तो आरोपी ने उन पर फायरिंग कर दी जिसमें एक गोली पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी। इसके बाद भी पुलिस ने चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने दोबारा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई देते हुए पुलिस ने आरोपी के पैर पर गोली मारकर उसे काबू कर लिया। आरोपी की पहचान गांव खेड़ा खुर्रमपुर निवासी 22 वर्षीय सुमित के रूप में हुई। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के मुताबिक, इस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कुल 8 राउंड फायरिंग हुई। जिसमें से चार राउंड बदमाश की तरफ से जबकि 4 राउंड पुलिस की तरफ से फायरिंग की गई। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी ने इसी वर्ष गांव खेड़ा खुर्रमपुर निवासी रोहित की हत्या कर दी थी। इस मामले में एक आरोपी की तो गिरफ्तारी पहले हो गई थी, लेकिन आरोपी सुमित फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए गुड़गांव पुलिस ने उस पर 20 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।