Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Jul, 2025 08:56 PM

करनाल पुलिस ने कोर्ट परिसर में घूमती 4 काले शीशे वाली ब्लैक गाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चारों गाड़ियों को इन पाउंड किया था। गाड़ियों में मौजूद युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस ने डिटेन कर पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ।
करनाल : करनाल पुलिस ने कोर्ट परिसर में घूमती 4 काले शीशे वाली ब्लैक गाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चारों गाड़ियों को इनपाउंड किया था। गाड़ियों में मौजूद युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस ने डिटेन कर पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस ने युवकों के परिजनों को सूचित कर आगामी जांच में जुट गई है।
सिविल लाइन थाना के इंचार्ज श्रीभगवान ने बताया रोजाना हम कोर्ट परिसर और शहर में रूटीन चेकिंग करते रहते हैं। आज टीम कोर्ट परिसर में पहुँची तो हमे 4 गाड़ियां ब्लैक शीशे और ब्लैक जालियां लगाई लगी मिली। जिसमें तीन स्कॉर्पियो और एक वरना गाड़ी थी। इन गाड़ियों में 12-13 युवक मौजूद थे। पुलिस को पूछताछ के दौरान युवक संदिग्ध लगे।
एक आरोपी निकला वांटेड
टीम ने चारों गाड़ियों को इनपाउंड कर युवकों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है। पूछताछ के दौरान 12-13 युवकों में से एक युवक घरौंडा थाने का एक मामला में उसमें वांटेड निकला। घरौंडा पुलिस उस पर आगामी कार्यवाही कर रही है। बाकी युवकों से भी पूछताछ की जा रही ताकि इन पर भी कोई केस या किसी गैंग से संबंधित तो नहीं हैं। इनसे पूछताछ की जाएगी किस उद्देश्य से ये कोर्ट परिसर में घूम रहे थे। परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस ने 4 गाड़ियों को इंपाउंड किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)