Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 20 Feb, 2023 09:19 PM

शहर के पुलिस ने पेपर सॉल्व करवाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। ये लोग सॉफ्टवेयर की मदद से नकल करवाकर पेपर सॉल्व करवाते थे और एक कैंडिडेट से 15 से 20 लाख रूपए लेते थे।
अंबाला(अमन): शहर के पुलिस ने पेपर सॉल्व करवाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। ये लोग सॉफ्टवेयर की मदद से नकल करवाकर पेपर सॉल्व करवाते थे और एक कैंडिडेट से 15 से 20 लाख रूपए लेते थे। इस गैंग के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड पर लिया गया है।
इस मामले में एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि गैंग के सदस्य खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते थे। जो अपीयर होने थेय़ उन्हें आरोपी अंबाला का सेंटर दिलवाते थे, जिस कंप्यूटर पर आवेदक का एग्जाम होना था। उसमें सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल करते थे। एग्जाम के समय पेपर परीक्षार्थी केवल उपस्थित रहता था और पेपर कोई और करता था। एसपी अंबाला ने बताया उनके रडार पर वो उम्मीदवार भी है। जिन्होंने पैसे देकर एग्जाम सॉल्व करवाया था। इस मामले में गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)