Edited By Saurabh Pal, Updated: 18 Jun, 2023 07:36 PM

सिरसा में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की गौरवशाली भारत रैली का विरोध करने जा रहे किसानो व सरपंचों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को गांव पोहड़का से गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं में प्रकाश ममेरा, जगदीश स्वामी व अन्य 10-15 किसान तथा...
ऐलनाबाद(सुरेंद्र सरदाना) : सिरसा में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की गौरवशाली भारत रैली का विरोध करने जा रहे किसानो व सरपंचों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को गांव पोहड़का से गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं में प्रकाश ममेरा, जगदीश स्वामी व अन्य 10-15 किसान तथा गांव मिठी सुरेरा, किशनपुरा सहित अन्य कई गांवों के सरपंच शामिल हैं।
किसान नेता प्रकाश ममेरा ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान जब तीनों कृषि कानून वापस लिए गए थे, तो बीजेपी सरकार ने यह वादा किया गया था कि किसानों की सभी शर्तें मानी जाएंगी। लेकिन भाजपा सरकार उन मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। वर्ष 2021-22 में खराब हुई फसलों का मुआवजा अभी तक किसानों को नहीं मिला है। इसके लिए वे लोग सिरसा में आयोजित गृहमंत्री अमित शाह की गौरवशाली भारत रैली का विरोध करने जा रहे थे।
किसानों ने बताया की ई-टेंडरिंग प्रणाली के विरोध स्वरूप तथा सरपंचों का मानदेय बढ़ाने के लिए वे लगातार मांग कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। इसलिए वे लोग इकट्ठा होकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विरोध करने सिरसा जा रहे थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में कोई शांति पूर्वक प्रदर्शन भी नहीं कर सकता।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)