मदनलाल आत्महत्या मामले में पुलिस ने एक वकील सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 17 May, 2023 04:30 PM

police arrested 3 accused including a lawyer in madanlal suicide case

मदनलाल आत्महत्या मामले में थाना शहर नरवाना पुलिस ने एक वकील सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वकील अंकित मोर पुत्र वीरभान, वीरभान पुत्र धर्म सिंह वासी मोर पत्ती नरवाना व पूर्व एमसी के पति सिकंदर...

नरवाना (गुलशन चावला) : मदनलाल आत्महत्या मामले में थाना शहर नरवाना पुलिस ने एक वकील सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वकील अंकित मोर पुत्र वीरभान, वीरभान पुत्र धर्म सिंह वासी मोर पत्ती नरवाना व पूर्व एमसी के पति सिकंदर पुत्र शिवचरण वासी इंदिरा कॉलोनी नरवाना के रूप में हुई है।

बीते 16 मई को विशाल शर्मा पुत्र मदनलाल वासी दडा मोहल्ला नरवाना ने थाना शहर नरवाना में एक दरखास्त दी थी कि वकील अंकित मोर, वीरभान व पूर्व एमसी सिकंदर ने उसके पिता के चेक का दुरुपयोग करके उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया था। राजीनामा के लिए 6 लाख रुपए देने के लिए उसके पिता पर दवाब बना रहे थे। जिस कारण तीनों से परेशान होकर उसके पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस पर आरोपियों के खिलाफ धारा 306, 506,34 IPC थाना शहर नरवाना दर्ज करके तफ्तीश शुरू की गई। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की थी।

अब पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को अदालत में पेश करके 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जिला जेल जींद भेज दिया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)           

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!