Edited By Manisha rana, Updated: 25 Jul, 2025 02:55 PM

पुलिस रिमांड के दौरान पिंजौर थाने से पोस्को का मुजरिम फरार होने की सूचना है।
चंडीगढ (चन्द्रशेखर धरणी) : पुलिस रिमांड के दौरान पिंजौर थाने से पोस्को का मुजरिम फरार होने की सूचना है। आरोपी मोहम्मद तौसीफ आलम पुत्र मोहम्मद रायफुल हुसैन वासी गांव तलवाड़ी थाना दिघलबैंक जिला किशनगंज बिहार मुकदमा नंबर 310 दिनांक 10.7.2024 धारा 1403, 65 ए 3513 बीएस वी धारा 6721 पोक्सो एक्ट खाना पिंजौर में गिरफ्तार किया था जो आज दिनांक 25.7.2025 को बंद हवालात थान से फरार हो गया है।
पुलिस रिमांड के दौरान दोषी के फरार होने से पुलिस विभाग में हलचल देखी जा रही है। इस लापरवाही में दोषी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस विभाग के आला अधिकारियों द्वारा कार्यवाही भी की जा सकती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)