Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 Aug, 2024 11:19 PM

गुरुग्राम के पॉश क्षेत्र डीएलएफ फेस-2 स्थित यूनिटेक सोसायटी में एक मकान के छज्जे का प्लास्टर टूटकर गिर गया। इस दौरान बड़ा हादसा टल गया। यह प्लास्टर कारों के ऊपर गिरा, जिससे कई कारों के शीशे टूट गए।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम के पॉश क्षेत्र डीएलएफ फेस-2 स्थित यूनिटेक सोसायटी में एक मकान के छज्जे का प्लास्टर टूटकर गिर गया। इस दौरान बड़ा हादसा टल गया। यह प्लास्टर कारों के ऊपर गिरा, जिससे कई कारों के शीशे टूट गए। हालांकि यह प्लास्टर किसी आने-जाने वाले व्यक्ति को लग जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं सोसायटी के लोगों ने इस बारे में पुलिस को भी सूचना दे दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/kesarigurugram पर क्लिक करें।
गुरुग्राम के डीएलएफ-2 स्थित ऑकवुड स्टेट यूनिटेक बिल्डर की सोसायटी है। इस सोसायटी के मकान नंबर- डी-72 का छज्जे का प्लास्टर टूटकर गिरने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस प्लास्टर से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन नीचे कोई व्यक्ति नहीं था और वहां खड़ी कई कारों में मलबा लगने से कारों के शीशे टूट गए और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।