Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 Jan, 2026 08:08 PM

गोल्फ कोर्स रोड पर रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। सेक्टर 42/43 अंडरपास में तेज रफ्तार होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गोल्फ कोर्स रोड पर रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। सेक्टर 42/43 अंडरपास में तेज रफ्तार होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने घायल के बयान पर कार चालक दोस्त के खिलाफ डीएलएफ फेज-1 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के नजफगढ़ निवासी निकलेश परिदा ने बताया कि वह उद्योग विहार स्थित कीस्टोन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट में अकाउंटेंट हैं। 16 जनवरी की रात करीब पौने 12 बजे वह अपने साथियों अनिल कुमार यादव, बिलाल और मोहित सेहरावत के साथ मोहित की होंडा सिटी कार में सवार होकर डीएलएफ फेज-5 स्थित किसी काम से जा रहे थे। निकलेश के अनुसार मोहित कार को बेहद तेज गति से चला रहा था। पीछे बैठे अनिल और निकलेश ने उसे कई बार गति कम करने को कहा, लेकिन उसने अनसुना कर दिया।
कार गोल्फ कोर्स रोड अंडरपास के पास पहुंची, मोहित ने नियंत्रण खो दिया और कार ड्राइवर साइड से सीधे डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और पिछली सीट पर बैठे 31 वर्षीय अनिल और निकलेश को गंभीर चोटें आईं। दोनों को तुरंत पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने राजस्थान निवासी अनिल कुमार यादव को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद घायल निकलेश बयान देने की स्थिति में नहीं था। 26 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, पुलिस ने उसके घर पहुंचकर बयान दर्ज किए। डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने आरोपी चालक मोहित सहरावत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) (लापरवाही से मौत), 125(B) (गंभीर चोट पहुंचाना) और 281 (तेज गति से वाहन चलाना) के तहत केस दर्ज किया है।