Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 30 Jan, 2026 09:59 PM

गांव पथरेड़ी में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के परिवारों के बीच हिंसक झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बच्चों पर पालतू कुत्ता छोड़ दिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में आईटीबीपी में कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी का...
गुड़गांव, (ब्यूरो): गांव पथरेड़ी में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के परिवारों के बीच हिंसक झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बच्चों पर पालतू कुत्ता छोड़ दिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में आईटीबीपी में कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, गांव पथरेडी निवासी राम रतन ने शिकायत में बताया कि वह आईटीबीपी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनका अपने बड़े भाई के साथ जमीन का विवाद डीसी कार्यालय में विचाराधीन है। आरोप है कि भाई, उनकी पत्नी और दामाद ने मिलकर घर के मुख्य रास्ते पर गेट लगाकर ताला लगा दिया है। रास्ता बंद होने के कारण न केवल परिवार का आना-जाना बंद हो गया, बल्कि बीमार पशुओं को सरकारी अस्पताल ले जाना भी असंभव हो गया है।
राम रतन का आरोप है कि जब वे रास्ता खुलवाने के लिए गए, तो आरोपियों ने उन पर पालतू कुत्ता छोड़ दिया और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले में उनके बेटे मनीष के सिर पर गंभीर चोट आई है, जबकि छोटे बेटे जतिन को कुत्ते से कटवाया गया और उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। शिकायत में बताया गया कि दामाद बार-बार बाहर से गुंडे लाकर उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बिलासपुर की पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान शिकायतकर्ता राम रतन ने पुलिस को एक पेन ड्राइव सौंपी, जिसमें पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज मौजूद थी। पुलिस की शुरुआती जांच और फुटेज में मारपीट और कुत्ता छोड़ने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कस दिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है । जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।