Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 Jan, 2026 11:38 PM

गुड़गांव-नजफगढ़ रोड स्थित एक शराब ठेके (टाइम फॉर वाइन) पर बुधवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। शराब खरीदने को लेकर हुए मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि ठेका कर्मचारी और ग्राहक आमने-सामने आ गए।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव-नजफगढ़ रोड स्थित एक शराब ठेके (टाइम फॉर वाइन) पर बुधवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। शराब खरीदने को लेकर हुए मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि ठेका कर्मचारी और ग्राहक आमने-सामने आ गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक गाड़ी से पिस्टल निकालता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है कि अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, घटना 28 जनवरी की रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। दिल्ली की ओर से एक गाड़ी में सवार कुछ युवक ठेके पर शराब खरीदने पहुंचे थे। ठेका कर्मचारियों का आरोप है कि ग्राहक ऊंची आवाज में गालियां दे रहे थे। जब कर्मचारियों ने उन्हें टोकते हुए बाहर जाने को कहा, तो विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद ठेके के सभी कारिंदों ने लाठी-डंडों के साथ ग्राहकों को बाहर खदेड़ना शुरू कर दिया।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कर्मचारियों द्वारा खदेड़े जाने के बाद एक युवक अपनी गाड़ी की ओर भागता है और वहां से पिस्टल जैसी दिखने वाली वस्तु निकालता है। इसके बाद वह उसे अपनी पैंट के पीछे दबाकर वापस ठेके की ओर बढ़ता है। गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई । वारदात के बाद आरोपी युवक अपनी गाड़ी लेकर दिल्ली की ओर फरार हो गए। बजघेडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि इस झगड़े को लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, लेकिन वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। ठेका कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और हथियार लहराने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।