Edited By Manisha rana, Updated: 27 Nov, 2024 03:34 PM
हिसार में पिटबुल कुत्ते ने 8 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्ते में हमले से मासूम बुरी तरह घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
हरियाणा डेस्कः हरियाणा में आए दिन डॉग अटैक के मामले सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी में हिसार में पिटबुल कुत्ते ने 8 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्ते में हमले से मासूम बुरी तरह घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, हिसार में सिसाय गांव को मंगलवार शाम 8 साल की बच्ची पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने हमला कर बच्ची का कान को अपने जबड़े में दबोच लिया। इससे बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी। बच्ची की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हालांकि, तक पिटबुल बच्चे के कान को काटकर अलग कर चुका था। इस घटना के बाद आसपास के बच्चों ने कुत्ते को भगाया और परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
बच्ची के कान को पॉलीथिन में रखकर ले गए परिजन
बताया जा रहा है कि परिजन बच्ची के कान को पॉलीथिन में रखकर अस्पताल ले गए। ताकि, डॉक्टर सर्जरी कर उसके कान को फिर से जोड़ सके। इस घटना के बाद लोगों ने अपने बच्चों का घर से निकलना बंद कर दिया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि गांव में अक्सर कुत्ते बच्चों पर हमला करते रहते है। लेकिन, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और न ही कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)