PGIMS के डॉक्टरों ने किया चमत्कार: गर्दन के आर पार हुई लकड़ी, मरीज का किया सफल ऑपरेशन

Edited By Manisha rana, Updated: 14 Sep, 2022 05:26 PM

pgims doctors did miracles

रोहतक पीजीआई के डेंटल विभाग के डॉक्टरों ने ऐसा जटिल ऑपरेशन कर कमाल किया है कि लोग उन्हें भगवान कहते नहीं थक रहे। डॉक्टरों ने 36 वर्षीय प्रेम सिंह नामक...

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक पीजीआई के डेंटल विभाग के डॉक्टरों ने ऐसा जटिल ऑपरेशन कर कमाल किया है कि लोग उन्हें भगवान कहते नहीं थक रहे। डॉक्टरों ने 36 वर्षीय प्रेम सिंह नामक व्यक्ति की गर्दन के आर पार हुई लकड़ी की यूनिक सर्जरी की है। लगभग ढाई घंटे चले इस जटिल ऑपरेशन के बाद अब मरीज बिल्कुल ठीक है। इस सफल ऑपरेशन को किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है। जिसके बाद मरीज को नई जिंदगी मिली है परिजनों का कहना है कि डॉक्टर उनके लिए भगवान का रूप है। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को हरियाणा के जिला फतेहाबाद के गांव भोडिया खेड़ा के 36 वर्षीय प्रेम सिंह अपनी पत्नी के साथ खेत में पेड़ पर चढ़कर लकड़ी काट रहे थे कि अचानक जमीन पर आ गिरे जिसके बाद जमीन पर पड़ा एक लकड़ी का टुकड़ा उनकी गर्दन के आर पार हो गया। पत्नी राजबाला ने समझदारी दिखाते हुए लकड़ी को मरीज के शरीर के अंदर ही रहने दिया और उसे फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल ले आए। मामला गंभीर होने की वजह से उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया जहां पर उसका शनिवार को सफल ऑपरेशन हुआ है।

डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही मरीज उनके पास आया। उसकी हालत काफी खराब थी। उनके सामने चुनौती यह थी कि मरीज के गर्दन के आर पार हुई लकड़ी से दिमाग को खून पहुंचाने वाली मुख्य नली को बचाना था जिसके लिए डॉक्टरों का एक पूरा पैनल तैयार किया गया और ढाई घंटे चले इस सफल ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली। 

वहीं दूसरी तरफ इस ऑपरेशन में एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों की अहम भूमिका रही है। विभाग के डॉक्टर प्रशांत का कहना है कि उन्होंने मरीज की पल्स रेट देखते हुए ब्लड प्रेशर को सामान्य रखते हुए एनेस्थीसिया दिया गया, क्योंकि लकड़ी मरीज के गर्दन से होते हुए बाएं कान से आर पार हो चुकी थी और खतरा यह था कि कहीं मरीज के दिमाग को खुन पहुंचाने वाली मुख्य नली को नुकसान पहुँचा तो ब्लीडिंग काफी मात्रा में हो जाएगी। उस हालत में मरीज की जान को खतरा हो सकता था, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने सावधानीपूर्वक इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया है। अब मरीज आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया है और बिल्कुल ठीक-ठाक है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!