पीजीआई में आए बिना मरीजों को मिलेगा इलाज, जानें कैसे

Edited By Isha, Updated: 20 Dec, 2024 11:49 AM

patients from remote areas will get treatment without coming to pgi

पीजीआई रोहतक में गुरुवार से टेली कंसल्टेंसी की सुविधा शुरू हो गई है। विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने प्रदेश भर के मरीजों को ऑनलाइन विडियो कॉल पर सलाह देना शुरू कर दिया है। हेल्थ यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. एचके अग्रवाल ने

रोहतक: पीजीआई रोहतक में गुरुवार से टेली कंसल्टेंसी की सुविधा शुरू हो गई है। विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने प्रदेश भर के मरीजों को ऑनलाइन विडियो कॉल पर सलाह देना शुरू कर दिया है। हेल्थ यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. एचके अग्रवाल ने मेडिकल सुपरिटेंडेंट के ऑफिस में बने गए टेली कंसल्टेशन रूम का शुभारंभ किया। अब मरीजों को इलाज के लिए पीजीआई आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पीजीआई आए बिना दूरदराज के मरीजों को अच्छा इलाज मिलेगा। इससे प्रदेश के सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे व्यक्ति के पैसे व समय दोनों की बचत होगी।

 कार्यकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुष्पा दहिया ने गुरुवार को बताया कि यह सुविधा सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदान की जाएगी। 10 विभागों के चिकित्सक एक जगह बैठकर ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से मरीजों का इलाज करेंगे। मेडिसिन, डेंटल, मनोरोग, ऑर्थो, स्त्री रोग, शिशु रोग, ईएनटी, चर्म रोग विभाग के डॉक्टरों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर ऑनलाइन विडियो कॉल पर मरीजों को चिकित्सा संबंधी सलाह दी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!