पानीपत रेनीवेल प्रोजेक्ट शुरू, औद्योगिक नगरी को 13 साल बाद मिला पानी

Edited By Naveen Dalal, Updated: 29 May, 2019 08:27 PM

panipat renewell project started water found after 13 years to industrial city

पानीपत में लगातार गिरते जलस्तर को रोकने के लिए भूमिगत पानी की जगह अब औद्योगिक नगरी नहरी पानी का इस्तेमाल करेगी...

पानीपत (अनिल कुमार): पानीपत में लगातार गिरते जलस्तर को रोकने के लिए भूमिगत पानी की जगह अब औद्योगिक नगरी नहरी पानी का इस्तेमाल करेगी। औद्योगिक नगरी में पानी भेजने के लिए सिंचाई विभाग और इंडस्ट्रियल विभाग ने मिलकर शहर में 29 किलोमीटर लम्बी अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछवाई है। जानकारी के अनुसार जो मांग 13 लंबित पड़ी है। बताया जा रहा है कि इस समय पानीपत शहर  में 150 ट्यूबवेलों से पानी की सप्लाई हो रही है। जिसके चलते जल स्तर निरंतर नीचे जा रहा है और यह सभी के लिए चिंता का विषय है।

PunjabKesari,  renewell, project, water, industrial

सरकार किसानों को भी परंपरागत फसलें कम उगाने की बजाय ऐसी फसल उगाने की सलाह दे रही है, जिनमें पानी की खपत कम हो।शहर में पानी की मांग की औसत को देखते हुए रैनीवेल प्रोजेक्ट में हर रोज 80 एमएलडी (मिलियम लीटर प्रति दिन) पानी शुद्ध होकर शहर में सप्लाई होगा। वंही पिछले लम्बे समय से नहरी पानी की मांग कर रहे शहर के व्यापारियों को अब 13 साल बाद नहरी पानी मिलने से राहत मिली है। सरकार के सहयोग से 10 करोड़ 5 लाख रूपए की लागत से फेक्ट्रियो तक 29 किलोमीटर तक शहर में पाइपलाइन बिछाई गयी है। जिससे व्यापारियों को राहत मिलेगी ,वंही व्यापारियों को समय पर पानी और पैसे की भी बचत होगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!