पानीपतः लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड, सरगना सहित 9 आरोपी काबू, 5 वारदातों का खुलासा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Dec, 2024 05:28 PM

panipat police busted robbery gang 9 accused arrested

सीआईए 2 पुलिस टीम ने लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पानीपत (सचिन शर्मा): सीआईए 2 पुलिस टीम ने राहगीरों से रात के समय मारपीट कर हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से की पूछताछ में 5 वारदातों का खुलासा किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

कई वारदातों का हुआ खुलासाः उप पुलिस अधीक्षक 

इस मामले को लेकर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर शाम को सीआईए 2 प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार की टीम गश्त के दौरान जीटी रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि चौटाला रोड स्थित सेक्टर 29 कट पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में संदिग्ध युवक बैठे हुए हैं, जो सभी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। 

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने दबिश देकर कार सवार 9 युवकों को गिरफ्तार किया और आरोपियों ने कई वारदातों का खुलासा किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कार में सवार होकर 13 दिसंबर की देर रात नौल्था से भाऊपुर रोड पर ब्राहमण माजरा नहर पुल पर बाइक सवार 2 युवक से मारपीट कर चाकू के बल पर 1 बाइक, 3400 रुपये और 2 मोबाइल फोन छीनने की वारदा को अंजाम देने के बारे में स्वीकारा। पुलिस ने आरोपियों की पहचान जाकिर पुत्र निजामुद्दीन, सुमित पुत्र मोहन, शुभम निवासी करसिंधु, रवि पुत्र रामनिवास, विकास पुत्र सत्यवान, अंकित पुत्र मेसर, सन्नी पुत्र राजेंद्र निवासी खेड़ी खामवती, साहिल पुत्र जमील और हिमांशु पुत्र मोनू निवासी सफीदो के रूप में बताई गई। 

उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने पानीपत में अलग-अलग स्थान पर लूट की 4 अन्य वारदातों को अंजाम देने के बारे में कबूला। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ गिरोह का सरगना आरोपी जाकिर है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए सभी आरोपियों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी शुभम, रवि, विकास, अंकित, साहिल और हिमांशु को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया है। इसके साथ आरोपी जाकिर, सुमित व सन्नी से गहनता से पूछताछ करने और लूटी गई नगदी व मोबाइल फोन बरामद करने के लिए तीनों आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

इन लूट की वारदातों का हुआ खुलासा

  •  13 दिसम्बर को रात के समय नौल्था से भाऊपुर रोड पर ब्रहामण माजरा नहर पुल पर बाइक सवार 2 युवकों से मारपीट कर चाकू के बल पर 1 बाइक, 2 मोबाइल फोन व 3400 रुपये छीने। उक्त वारदात बारे थाना इसराना में विकास पुत्र प्रेम निवासी भाऊपुर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  • 12 दिसम्बर को सिंहपुरा फाटक के पास बाइक सवार युवक से एक मोबाइल व पर्स छीना था। पर्स में 1 हजार रुपये थे। उक्त वारदात बारे थाना सदर में शिवधन पुत्र सत्यनारायण निवासी मांडी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  • 1 दिसम्बर की रात नारा गांव में शमशान घाट के पास एक युवक को चोट मारकर एक मोबाइल फोन, एक सोने की अंगूठी व 4500 रुपये छीने। वारदात बारे थाना मतलौडा में राजेश पुत्र गजे सिंह निवासी नारा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  • 1 दिसम्बर की रात भालसी से मतलौडा के बीच निरंकारी सत्संग भवन के पास पैदल जा रहे एक युवक से मारपीट कर 2 मोबाइल व पर्स छीना। पर्स में करीब 17 हजार रुपये और अन्य जरूरी दस्तावेज थे। उक्त वारदात बारे थाना मतलौडा में रोहित पुत्र सुरेश निवासी कवि की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  •  13 दिसम्बर की रात कवि गांव में सड़क पर पैदल जा रहे एक युवक को लाठी, डंडों से चोट मारकर 3500 रुपये छीने। उक्त वारदात बारे थाना मतलौडा में भगत सिंह पुत्र बलराज निवासी कवि की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!