Haryana: नेस्ले फैक्ट्री के पास रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, सिर पर मिले चोट के निशान

Edited By Deepak Kumar, Updated: 04 Oct, 2025 03:53 PM

panipat crime news youth body found on railway line near nestle factory

पानीपत के समालखा में नेस्ले फैक्ट्री के पास रेलवे लाइन के नीचे खड्डों में एक 26 साल के युवक का शव मिला है। शव की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पानीपत (सचिन शर्मा) : जिले के समालखा में नेस्ले फैक्ट्री के पास रेलवे लाइन के नीचे खड्डों में एक 26 साल के युवक का शव मिला है। शव की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की जांच में मृतक की पहचान तारा एंकलेव कॉलोनी निवासी गगन के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत शवगृह में रखवा दिया है।

 मृतक गगन की पत्नी ने बताया कि रात को उसके पति के पास किसी दोस्त का फोन आया था जिसके बाद वह घर से चला गया। इसके कुछ समय बाद गगन का फोन बंद हो गया। सुबह पुलिस का फोन आया गगन का शव रेलवे लाइन पर पड़ा है । 

समालखा जीआरपी पुलिस सब इंस्पेक्टर धर्मवीर ने बताया कि उन्हें नेस्ले फैक्ट्री के निकट रेलवे लाइन के पास एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर खून से लथपथ युवक का शव और मोटरसाइकिल मिली है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह ट्रेन हादसा नहीं लग रहा था, क्योंकि युवक के सिर में चोट के निशान थे। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!