Panchkula Mass Suicide Case: पंचकूला सुसाइड केस की जांच शुरू, डीसीपी क्राइम बोले- 8 एंगल पर हो रही जांच

Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 May, 2025 03:11 PM

panchkula mass suicide case police investigation start dcp crime amit dahiya

पंचकूला सेक्टर-27 में सोमवार की रात को सात लोगों के सामूहिक सुसाइड करने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 5 अलग-अलग जांच टीमें बनाई हैं। एक टीम को देहरादून भेजा गया...

डेस्कः पंचकूला सेक्टर-27 में सोमवार की रात को सात लोगों के सामूहिक सुसाइड करने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस को 2 सुसाइड नोट मिले थे। अभी तक की इनवेस्टीगेशन में ये मामला सुसाइड का ही लग रहा है, लेकिन पुलिस ने इसके बाद भी इस पूरे मामले की हाईलेवल जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने 5 जांच टीमें बनाईः डीसीपी क्राइम

इस मामले पर पंचकूला पुलिस के डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 5 अलग-अलग जांच टीमें बनाई हैं। एक टीम को देहरादून भेजा गया है। डीसीपी क्राइम ने बताया कि पुलिस इस मामले की 8 एंगल पर जांच कर रही है। सबसे पहला एंगल इसमें फायनेंस का सामने आया है। ये जांच की जा रही है कि इस पूरे मामले में फाइनेंस को लेकर मृतक परिवार के क्या सिस्टम थे, इसको लेकर जो अभी तक डॉक्यूमेंट मिले हैं उनकी पड़ताल की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिसः अमित दहिया

अमित दहिया ने बताया कि इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज का भी अहम रोल होने वाला है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि घटना के दिन उनका क्या रूट प्लान था। कब वह घर से निकले और पूरे दिन कहां-कहां गए और किससे मिले।

सुसाइड नोटों की हो रही जांचः डीसीपी क्राइम

डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने कहा कि पुलिस को जो 2 सुसाइड नोट मिले थे, जिसमें पहला सुसाइड नोट कार के डेशबोर्ड से बरामद हुआ है। दूसरा नोट घर के मुखिया प्रवीन मित्तल के बैग से मिला है। यह सुसाइड नोट उनके हिसाब-किताब वाले रजिस्टर में रखा था। दोनों सुसाइड नोट की पुलिस जांच करा रही है। सुसाइड नोटों को हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा गया है। डीसीपी क्राइम ने कहा कि सभी के पोस्टमार्टम के लिए एक बोर्ड गठित किया जाएगा। साथ में कहा कि पुलिस लेनदेन की पूरी जानकारी निकालेगी। इसके लिए जल्द ऑर्डर जारी किए जाएंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Gujarat Titans

    Mumbai Indians

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!