Edited By Gourav Chouhan, Updated: 23 Sep, 2022 07:41 PM

विभाग द्वारा 22 जिला परिषदों में कुल 36 वर्ग एससी-ए और 92 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं।
डेस्क: हरियाणा में प्रस्तावित पंचायत चुनाव को लेकर विभाग ने सीटों की अधिसूचना जारी कर दी है। विकास एवं पंचायत विभाग ने सभी परिषदों और पंचायत समितियों में सदस्यों के लिए आरक्षित वार्डों, सरपंच के लिए आरक्षित ग्राम पंचायतों और पंचों के लिए आरक्षित वार्डों की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। विभाग द्वारा 22 जिला परिषदों में कुल 36 वर्ग एससी-ए और 92 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं।
राज्य में 29 सितंबर तक सभी जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत वार्डों के आरक्षण का निर्धारण कर दिया जाएगा। विभाग की ओर से डेटा के अनुसार, आरक्षित वार्डों की संख्या निर्धारित कर दी गई है। बता दें कि पहले बीसीए के लिए 22 वार्ड ही आरक्षित होते थे। पंचायत समितियों के 3060 वार्डों में 693 एससी और 269 बीसीए के लिए आरक्षित किए गए हैं। पहले पंचायत समितियों के 143 ब्लॉकों में 143 वार्ड ही बीसीए के लिए आरक्षित होते थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)