चीन में बैठकर भारतीयों के साथ ठगी करने वाले चाइनीज गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 11 आरोपी किए अरेस्ट

Edited By Manisha rana, Updated: 19 Nov, 2024 05:18 PM

palwal police busted chinese gang and arrested 11 accused

चीन में बैठकर भारतीयों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले चाइनीज गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के हैंडलर सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पलवल (दिनेश कुमार): चीन में बैठकर भारतीयों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले चाइनीज गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के हैंडलर सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने  आरोपियों के कब्जे से 4 लग्जरी गाड़ी और 400 मोबाइल सिम , 31 मोबाइल 5 एटीएम कार्ड, 8 चेक बुक और 9 लाख नकद बरामद किए है। बता दें आरोपी अब तक पूरे देश में 70 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके है। 

23 अक्टूबर को दर्ज कराई थी शिकायत

जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर को न्यू कॉलोनी पलवल के रहने वाले अनिल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि सीबीआई अधिकारी बनकर उसको मनी लॉन्ड्रिंग भय दिखाकर और जांच के बहाने 88 लाख रुपये खाते से ट्रांसफर करवा लिए। शिकायत मिलने के बाद पलवल पुलिस के द्वारा मामले की जांच शुरू गई। जांच के दौरान पुलिस ने अलग-अलग जगह से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पता चला कि यह सब लोग एक चाइनीज गिरोह के लिए काम करते हैं। इस गिरोह का मास्टरमाइंड चीन में बैठकर अपने हैंडलरों के जरिए चला रहे हैं। बता दें देश भर के अलग-अलग राज्यों में एनसीआर पोर्टल पर इस तरह की 100 शिकायत और एफआईआर दर्ज मिली है। वहीं, पुलिस की जांच में ये भी सामने आया कि चाइनीज नागरिक भारत से भारतीय नागरिकों को नौकरी लगवाने के बहाने से ठगी के लिए कंबोडिया भेजते थे। जहां पर उनको ठगी करने की ट्रेनिंग दी जाती थी।  

11 आरोपियों में से 4 को भेजा जेलः डीएसपी

इस मामले को लेकर पलवल पुलिस के डीएसपी विशाल कुमार ने कहा कि करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले चाइनीज गिरोह के 11 आरोपियों में से 4 को जेल भेजा जा चुका है जबकि 7 आरोपियों का पुलिस रिमांड जारी है। डीएसपी का कहना है कि मामले की जांच लगातार जारी है और आगे इसमें और भी लोगों के शामिल होने की संभावनाएं हैं। 
 
इन आरोपियों को किया गया अरेस्ट

  • अश्वनी उर्फ लुसी पुत्र जवाहर लाल निवासी किशोरपुरा सिविल लाईन आगरा उ.प्र.।
  • सोनु कुमार पासवान पुत्र सरजीवन लाल पासवान निवासी सनौली रोड मोहरीपुर थाना चीलवाताल जिला गोरखपुर यूपी.।
  • मनोज लुहार पुत्र रामलाल लुहार निवासी कृष्णबाग कॉलोनी इन्दौर म.प्र.।
  • रजत वर्मा पुत्र बाबु लाल निवासी किशोरपुरा आगरा यूपी.।
  • उत्कर्ष पुत्र राजेश्वर निवासी नंगला अजीत नई आबादी थाना जगदीशपुरा आगरा यूपी.।
  • अविश पुत्र अनिल प्रकाश सिंह निवासी बरडीहा थाना चन्दवक जिला जौनपुर गोरखपुर यूपी.।
  • नीरज कुमार पुत्र भगवान निवासी नुनीहाई सब्जी मंडी ताजगंज आगरा यूपी.।
  • सचिन उपाध्याय पुत्र विनोद उपाध्याय निवासी ई 23 ए लक्ष्मीपुरम ट्रासपोर्ट नगर पोस्ट मोतीझील ग्वालियर, गिर्द म.प्र.।
  • यश दुबे पुत्र विनोद दुबे निवासी 539/4 कृष्णबाग कॉलोनी इन्दौर म.प्र.।
  • संजीव कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी मोतीराम अड्‌डा थाना जग्हां जिला गोरखपुर यूपी.।
  • शिवाजी मोर्य पुत्र गुलाब मौर्य निवासी जुनीं कमरहा पोस्ट बैसार थाना बृजमनगंज जिला महाराजगंज यूपी.।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!