Haryana: टोल प्लाजा पर मंथली मांगने और हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, एक घायल हालत में पकड़ा गया

Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Oct, 2025 01:10 PM

palwal crime news four accused arrested for extortion at toll plaza

पलवल के हथीन थाना क्षेत्र में टोल अधिकारियों से अवैध हथियारों के बल पर मंथली वसूली करने और विरोध करने पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एवीटी स्टाफ हथीन ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पलवल (दिनेश कुमार) : जिले के हथीन थाना क्षेत्र में टोल अधिकारियों से अवैध हथियारों के बल पर मंथली वसूली करने और विरोध करने पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एवीटी स्टाफ हथीन ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी छत से कूदकर भागने की कोशिश में घायल हो गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान वारदात में प्रयुक्त दो हथौड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। आज रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपियों को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।

मामला क्या है?

पुलिस को दी शिकायत में जिला नूंह के खेड़ा खलीलपुर गांव निवासी विजय ने बताया कि वह किरंज के पास स्थित टोल प्लाजा पर कंट्रोलर के पद पर कार्यरत है। लगभग एक माह पूर्व मिंडकोला गांव निवासी रविंद्र उर्फ रब्बो और स्यारौली गांव निवासी बंटी टोल प्लाजा पर आए और अवैध रूप से वसूली की मांग करने लगे। इनकार करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण विजय ने आरोपियों को 60,000 रुपये दे दिए और इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया।

बाद में जब आरोपियों ने एक लाख रुपये और मांगे और विजय ने मना कर दिया, तो वे धमकाते हुए चले गए। इसके बाद रात करीब 12:30 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार और दो बाइकों पर सवार 9–10 युवक टोल प्लाजा पर पहुंचे। उनके हाथों में देसी कट्टा, लोहे के हथौड़े, सरिए और बर्फ तोड़ने वाला सूंआ था। हमलावरों में रविंद्र उर्फ रब्बो, राजू, बंटी, कुलदीप, भोले, राहुल (ईंडरी, नूंह), सचिन (खेड़ली दौसा), कुलदीप उर्फ कुल्ली और 2–3 अन्य युवक शामिल थे।

लूट और जानलेवा हमला

आरोपियों ने विजय के साथ बेरहमी से मारपीट की, उसके गले से सोने की चेन और जेब से 9,000 रुपये लूट लिए। हथौड़ों से उसके हाथ-पैर तोड़ दिए और सरियों व सूंआ से हमला कर अधमरा कर दिया। विजय का आरोप है कि इस हमले में टोल प्लाजा पर उसकी मौजूदगी की जानकारी आरोपियों को लक्ष्मण और अरुण ने दी थी। हमले के बाद अन्य टोलकर्मियों ने घायल विजय को अस्पताल में भर्ती कराया। हथीन थाना पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी।

कैसे हुए आरोपी गिरफ्तार?

पुलिस को सूचना मिली कि वारदात में शामिल कुछ आरोपी पलवल की पीयूष सिटी स्थित एक बंद मकान में छिपे हुए हैं। छापेमारी के दौरान स्यारौली निवासी चंद्रपाल, धतीर निवासी मोहित और स्यारौली निवासी सागर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, स्यारौली निवासी चौथा आरोपी बंटी पुलिस टीम को देखकर छत से कूदकर भागने की कोशिश में घायल हो गया। उसे सामान्य अस्पताल, पलवल में प्राथमिक उपचार के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले से जुड़े अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!