बड़ा हादसा: हरियाणा में 8 दुधारू गायों की बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत

Edited By Manisha rana, Updated: 30 Mar, 2024 10:45 AM

painful death of 8 milch cows due to electric shock in haryana

8 दुधारू गायों को बिजली के करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। बिजली के करंट से गाय बुरी तरह झुलस गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सोहना (सतीश) : सोहना हरियाणा टूरिज्म के पास अरावली की पहाड़ी पर अचानक आठ गाय बिजली के करंट की चपेट में आ गई। मालिक ने गायों का दूध निकालने के बाद अपनी गायों को ग्वाले के साथ चराने लिए अरावली पहाड़ी में भेजा था, लेकिन जैसे ही गाय सोहना टूरिस्ट कम्प्लेक्स के पास पहुंची तो वहां पर बिजली की 11 हजार वोल्टेज की लाइन में लगाए गए लोहे के खंभे में करंट आ रहा था और जैसे ही गाय वहां पर पहुंची वैसे ही एक के बाद एक 8 दुधारू गायों को बिजली के करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। बिजली के करंट से गाय बुरी तरह झुलस गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हालांकि गनीमत यह रही कि गायों के साथ मौजूद ग्वाले ने बाकी गायों को वहां से हटा दिया, नहीं तो यहां पर एक बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था। बता दें कि अरावली पहाड़ी के पास बसे गांव पिपाका निवासी एक व्यक्ति दूध बेचने का काम करता है, जिसने करीब 50-60 गाय पाली हुई है। आज सुबह उक्त व्यक्ति ने गायों का दूध निकालने के बाद रोजना की तरह आज भी उनको ग्वाले के साथ चरने के लिए अरावली की पहाड़ी में भेज दिया, जहां पर लोहे के पोल में बिजली का करंट उतरने की वजह से यह हादसा घटित हुआ है। घटित हुई इस हादसे की जानकारी पाकर सोहना सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिन्होंने मौके का मुआयना करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।देखना इस बात का होगा कि पुलिस जांच के दौरान दुधारू गायों की मौत का असल कारण क्या सामने आता है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!