Accident: मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार दंपति को कुचला, महिला की मौके पर मौत

Edited By Manisha rana, Updated: 18 Mar, 2025 04:14 PM

overloaded dumper crushed a couple riding a bike

यमुनानगर जिले में एक बार फिर बाद भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार पति-पत्नी को रोंद दिया।

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले में एक बार फिर बाद भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार पति-पत्नी को रोंद दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक और बाइक भी जल गई। हादसे की सूचना के बाद बिलासपुर थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। 

हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार कई मीटर तक ट्रक के नीचे घसीटते रहे। ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें से डीजल बह गया। देखते ही देखते ट्रक में आग लग गई और ट्रक के नीचे दबी बाइक भी जलकर ख़ाक हो गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई उसे राहगीरों की मदद से ट्रक के नीचे से खींचकर बाहर निकाला गया। जबकि गंभीर रूप से घायल उसके पति को यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने ट्रक की आग बुझाई और बिलासपुर थाने को हादसे की सूचना दी। 

मिट्टी से भरकर जगाधरी की तरफ जा रहा था ट्रक

जांच अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि बाइक सवार जगाधरी से बिलासपुर की तरफ जा रहे थे। ट्रक मिट्टी से भरकर जगाधरी की तरफ जा रहा था। दोनों की आमने-सामने की टक्कर हुई जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल है। बाइक को ट्रक के नीचे से निकलने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। क्रेन के सहारे बाइक को बिलासपुर थाने पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस दंपति की पहचान करने में जुट गई है तो दूसरी तरफ ट्रक के मालिक से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Rajasthan Royals

    Gujarat Titans

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!