हरियाणा में सर्दी का ऑरेंज अलर्ट, शीतलहर चलने से टूटा पुराना रिकॉर्ड, अगले तीन-चार दिन राहत नहीं

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 26 Dec, 2022 10:44 AM

orange alert for winter in haryana cold waves broke old records of 3 years

मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि अगले तीन से चार दिन शीतलहर से राहत मिलने के आसार नहीं है।

डेस्क: हरियाणा समेत उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी है। प्रदेश में भी शीत लहर के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को हरियाणा में सर्दी ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि अगले तीन से चार दिन शीतलहर से राहत मिलने के आसार नहीं है।

 

गेहूं के लिए फायदेमंद सर्दी का मौसम, सरसों में बीमारी आने का खतरा

 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में हरियाणा के कुछ स्थानों पर पाला पड़ सकता है। घनी धुंध और बादलों के चलते दिन का पारा नौ डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। घने कोहरे और बादलों के चलते दिन में एक से दो घंटे ही धूप निकल रही है। बता दें कि इससे पहले साल 2019 में भी अंबाला और करनाल में अधिकतम तापमान 9.1, 9.0 दर्ज किया गया था। माना जा रहा है कि अगले 2 दिन में यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है। इस बीच कड़ाके की ठंड के कारण फसलों पर भी असर पड़ेगा। एक तरफ जहां ठंड का मौसम गेहूं की फसल के लिए अच्छा माना जाता है तो वहीं सरसों की फसल में कई बीमारियां आने का खतरा बढ़ गया है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!