Edited By Nitish Jamwal, Updated: 15 Jul, 2024 07:46 AM

हरियाणा में आज यानी सोमवार को मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज लंबित मांगों को मनवाने के लिए प्रदेशभर के सरकारी डॉक्टर सुबह दो घंटे तक ओपीडी में सेवाएं नहीं देंगे। डॉक्टर्स सुबह 9 से 11 बजे ओपीडी बंद रखेंगे। इमरजेंसी...
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में आज यानी सोमवार को मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज लंबित मांगों को मनवाने के लिए प्रदेशभर के सरकारी डॉक्टर सुबह दो घंटे तक ओपीडी में सेवाएं नहीं देंगे। डॉक्टर्स सुबह 9 से 11 बजे ओपीडी बंद रखेंगे। इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी।
वहीं अगर सरकार ने उनकी मांगों को लेकर समाधान नहीं निकाला तो 25 जुलाई से वो सभी सेवाएं बंद करके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। एसोसिएशन राज्य प्रधान डा राजेश ख्यालिया ने कहा कि सरकार ने मांगों पर गौर नहीं किया है। दूसरी तरफ नर्सिंग कैडर को लेकर 23- 24 जुलाई को काले बिल्ले लगाकर नर्सेज प्रदर्शन करेंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)