Edited By Gourav Chouhan, Updated: 20 Sep, 2022 08:05 PM

इनेलो की इस बड़ी रैली में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू भी शामिल होंगे। इस दौरान तीसरे मोर्चे का गठन होने की बात की जा रही है।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): 25 सितंबर को जननायक चौधरी देवीलाल की 109वीं जयंती पर इनेलो फतेहाबाद की नई अनाज मंडी में ‘सम्मान दिवस’ रैली आयोजित करेगी। इस बार की सम्मान दिवस रैली कई मायनों में ऐतिहासिक हो सकती है। इनेलो की इस बड़ी रैली में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू भी शामिल होंगे। इस दौरान तीसरे मोर्चे का गठन होने की बात की जा रही है।
इनेलो की रैली में देशभर से कद्दावर नेता करेंगे शिरकत
फतेहाबाद की ऐतिहासिक रैली में तीसरे मोर्चे के गठन के कयास लगाए जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इनेलो इस रैली के माध्यम से तीसरे मोर्चे की नींव रखने में कामयाब हो सकती है। इस बार की रैली में पंजाब के पूर्व सीएम एवं शिरोमणि अकाली दल सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जेडीयू के केसी त्यागी, महाराष्ट्र के बड़े कद्दावर एवं आरजेडी नेता शरद पवार, तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फार्रुख अब्दुल्ला, पश्चिम बंगाल से सीएम ममता बनर्जी व सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, राजस्थान से सांसद हनुमान बेनीवाल, भादरा के विधायक बलवान पूनिया, मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। इन सभी को निमंत्रण मिल चुका है और ज्यादातर नेताओं ने रैली में शिरकत की हामी भरी है।
चौधरी ओमप्रकाश चौटाला बनेंगे तीसरे मोर्चे की धुरी
इस बार चौधरी ओमप्रकाश चौटाला भाजपा विरोधी विपक्ष की धुरी बनने का काम कर रहे हैं। वोट क्लब पर चौधरी देवीलाल जी ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया था। उस रैली में जनसैलाब उमड़ा था और वो रैली विपक्षी एकता की नींव भी रखी गई थी। अपने पिता की तरह ओमप्रकाश चौटाला राज्य स्तर सियासी ताकत का प्रदर्शन करेंगे तो वहीं बड़े विपक्षी नेताओं को अपने मंच पर लाकर तीसरे मोर्चे के गठन में अहम भूमिका निभा सकते हैं।चौधरी देवीलाल जी के जयंती समारोह में जननायक को नमन करने के लिए हरियाणा और देश भर से लाखों की संख्या में लोग शिरकत करेंगे। देश और प्रदेश में अभी तक लोगों के पास कोई राजनीतिक विकल्प नहीं था, मगर 25 सितंबर को भाजपा व कांग्रेस के खिलाफ तीसरे मोर्चे के गठन की शुरूआत होगी। चौधरी देवीलाल की जयंती पर हरियाणा के फतेहाबाद में 25 सितंबर को होने वाली रैली के जरिए चौधरी ओमप्रकाश चौटाला बीजेपी विरोधी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी सफलता समय तय करेगा। यह मंच विपक्षी एकता की जगह, तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद साबित हो सकती है।
चौधरी देवीलाल ने हमेशा विपक्ष को किया एकजुट
चौधरी देवीलाल ने 1977 और 1989 में पूरे विपक्ष को एकजुट किया था। चौधरी देवीलाल ने भी हरियाणा की धरती से ही एक बड़ी रैली करते हुए पूरे उत्तर भारत में कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला था। आज बीजेपी अपनी जन-विरोधी नीतियों के कारण विपक्ष की साझा सियासी दुश्मन बन गई है। चौधरी देवीलाल ने 23 मार्च 1986 को जींद में एक ऐतिहासिक रैली की थी। इसके बाद चौधरी देवीलाल एक जन नेता के रूप में उभरे थे। इस रैली के बाद 1987 के विधानसभा चुनाव में देवीलाल के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनी थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)