Edited By Isha, Updated: 03 Dec, 2023 12:23 PM

रोड पर खेड़ी रामनगर गांव के नजदीक दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक चालक प्रमोद (33) निवासी समाना बाहु जिला करनाल की मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने दूसरे बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कुरुक्षेत्र: रोड पर खेड़ी रामनगर गांव के नजदीक दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक चालक प्रमोद (33) निवासी समाना बाहु जिला करनाल की मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने दूसरे बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना कृष्णा गेट में दर्ज शिकायत में सुनी ने बताया शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी दुकान का सामान लेकर बाइक पर गांव जा रहा था। उसके आगे उसके चचेरा भाई प्रमोद भी अपनी बाइक पर गांव लौट रहा था। जैसे ही वह लोग खेड़ी रामनगर गांव के शराब के ठेके के पास पहुंचे तो दूसरी तरफ से आ रहे बाइक चालक ने प्रमोद की बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते बाइक समेत प्रमोद तथा दूसरा बाइक चालक सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। उसने दोनों को राहगीरों की मदद से एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया।