Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 Nov, 2025 10:03 PM

महज 250 रुपए की लालच में साइबर ठगों के साथ मिलकर लोगों के मोबाइल हैक कराने वाले एक आरोपी को साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने काबू किया है। आरोपी जालसाजों द्वारा उपलब्ध कराई गई एपीके फाइल को लोगों के व्हाट्सएप पर भेजता था।
गुड़गांव, (ब्यूरो): महज 250 रुपए की लालच में साइबर ठगों के साथ मिलकर लोगों के मोबाइल हैक कराने वाले एक आरोपी को साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने काबू किया है। आरोपी जालसाजों द्वारा उपलब्ध कराई गई एपीके फाइल को लोगों के व्हाट्सएप पर भेजता था। जो भी उस एपीके फाइल को डाउनलोड कर लेता था तो उसे प्रति डाउनलोडिंग 250 रुपए मिलते थे। अब तक आरोपी युवक 200 लोगों के मोबाइल हैक कराकर 50 हजार रुपए कमा चुका है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
साइबर थाना पूर्व में हैड कांस्टेबल राममेहर ने दी शिकायत में बताया कि उनको प्रतिबिंब ऐप पर ठगी करने के वाले के बारे में जानकारी मिली। जानकारी पर लोकेशन ट्रेस करते हुए वह टीम के साथ सेक्टर-89 में पहुंचे। वहां पर उनको क्रीजल वाधवा नामक युवक मिला। युवक को पूछताछ के लिए थाने में लेकर आए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि टेलीग्राम ऐप पर वह स्टीवन ओनर नाम के एक ग्रुप में जुड़ गया। स्टीवन ने क्रीजल वाधवा को एपीके फाइल का लिंक भेज दिया। लोगों को भेजने के नाम पर 250 रुपये देने की बात कहीं। स्टीवन के द्वारा ही उसको लिंक भेजने के लिए मोबाइल नंबर मुहैया करवाते।
एपीके फाइल को क्लिक करते ही फोन हैक होने पर आरोपी लोगों से ठगी करते थे। पुलिस पूछताछ में क्रीजल वाधवा ने पुलिस को बताया कि अभी तक वह 50 हजार रुपये एपीके फाइल का लिंक भेजने के नाम पर कमा चुका है। ऐसे में वह 200 लोगों के फोन हैक कर ठगी करने के लिए लिंक भेज चुका है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करते हुए आरोपी का फोन जब्त कर लिया गया है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।