Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 02 Jul, 2025 07:37 PM

युवती को प्रपोज करने का अंजाम एक व्यक्ति को अपनी जान गवांकर भुगतना पड़ा। युवती के भाई को जब इस बारे में पता लगा तो उसने युवक पर इतना दबाव बनाया कि उसे अपनी जान गवांनी पड़ी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): युवती को प्रपोज करने का अंजाम एक व्यक्ति को अपनी जान गवांकर भुगतना पड़ा। युवती के भाई को जब इस बारे में पता लगा तो उसने युवक पर इतना दबाव बनाया कि उसे अपनी जान गवांनी पड़ी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को बादशाहपुर थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि उसने गांव फाजिलपुर में किराए पर कमरे दिए हुए हैं। इसमें कुरुक्षेत्र के रहने वाले अविनाश पुरी ने 28 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब उसके संज्ञान में आया कि यहां एक अन्य किराएदार सोहन से अविनाश पुरी का विवाद चल रहा था जिसके दबाव में आकर अविनाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मोर्चरी भेज दिया।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज सोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अविनाश पुरी ने उसकी बहन को शादी के लिए प्रपोज किया था। इस प्रपोजल को उसकी बहन ने ठुकरा दिया। इस बारे में जब सोहन को पता लगा तो उसने अविनाश के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। उस पर सोहन ने इतना दबाव बनाया कि अविनाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।