जींद: हड़ताल को 50 दिन पूरे होने पर आशा वर्करों ने निकाला मशाल जुलूस

Edited By Isha, Updated: 28 Sep, 2023 12:44 PM

on completion of 50 days of the strike asha workers took out a torch procession

हड़ताल को 50 दिन पूरे होने पर आशा वर्करों ने Wednesday को पटियाला चौक से रुपया चौक तक मशाल जुलूस निकाला. इसमें जींद शहर की आशा वर्करों सहित अमरहेड़ी, अहिरका, कैरखेड़ी, रूपगढ़, कंडेला आदि गांवों की आशा वर्कर भी शामिल हुई। आशा वर्करों ने अपनी हड़ताल...

जींद: हड़ताल को 50 दिन पूरे होने पर आशा वर्करों ने Wednesday को पटियाला चौक से रुपया चौक तक मशाल जुलूस निकाला. इसमें जींद शहर की आशा वर्करों सहित अमरहेड़ी, अहिरका, कैरखेड़ी, रूपगढ़, कंडेला आदि गांवों की आशा वर्कर भी शामिल हुई। आशा वर्करों ने अपनी हड़ताल को 10 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। अगर 29 सितंबर की बातचीत में आशा वर्करों की मांगों का समाधान नहीं हुआ तो जेल भरो आंदोलन कि तरह आगे के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। आशा वर्करों के कार्यक्रम की अध्यक्षता कंडेला पीएचसी प्रधान नेहा ने की।

 
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली गठजोड़ सरकारों की पूंजीवाद परस्त नीतियों के कारण तमाम मेहनत करने वाले लोगों के जीवन में चौतरफा संकट पैदा हो गया है। स्कीम वर्करों सहित कच्चे कर्मचारियों को न तो पक्का कर रही और ना ही न्यूनतम वेतन 26 हजार दे रही है। ऊपर से श्रम कानूनों में बदलाव करके मेहनतकश तबकों का भारी शोषण किया जा रहा है। प्रदेशभर की आशा वर्कर अपनी जायज मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं।आशा वर्कर 2005 से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं व जनता के बीच कड़ी का काम कर रही हैं।

 
आशा वर्करों ने कोरोना महामारी (Epidemic) में किए गए काम की वजह से World Health Organization ने भी आशा वर्कर्स को ग्लोबल हेल्थ लीडर्स का अवार्ड दिया था। इसके बावजूद सरकार उनके बुनियादी कामों के अतिरिक्त रोज नए-नए काम आशा वर्कर्स पर थौंप रही है। काम बढ़ाने के बाद भी सरकार आशा वर्करों के मानदेय में कोई बढ़ोत्तरी नहीं कर रही और सिर्फ चार हजा रुपये मासिक मानदेय ही आशा वर्करों को दिया जा रहा है। अब उनकी हड़ताल 29 सितंबर की बातचीत पर निर्भर करती है। अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो आगे का जो भी निर्णय राज्य कमेटी का होगा, उस पर आगे बढा दिया जाएगा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!