ढलती उम्र भी नहीं रोक पाई प्रतिभा, 73 की उम्र में लगा दिया मेडलों का ढेर...अब बस ये है तमन्ना

Edited By Manisha rana, Updated: 29 Dec, 2024 03:07 PM

old man piled up medals

मन में कुछ पाने के लिए दृढ इच्छा शक्ति और हौंसले बुलंद हो तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है और ये सब कर दिखाया है चरखी दादरी जिले के बाढड़ा निवासी बुजुर्ग एथलिट रामकिशन शर्मा ने।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : मन में कुछ पाने के लिए दृढ इच्छा शक्ति और हौंसले बुलंद हो तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है और ये सब कर दिखाया है चरखी दादरी जिले के बाढड़ा निवासी बुजुर्ग एथलिट रामकिशन शर्मा ने। करीब 73 वर्षीय रामकिशन शर्मा ने ढलती उम्र में स्टेट, नेशनल व इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में 263 मेडल जीतकर इतिहास रचा है। मेडल मशीन के नाम से विख्यात बुजुर्ग खिलाड़ी को राष्ट्रपति या उप राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने की टीस है और मुख्यमंत्री से बुजुर्ग खिलाड़ियों को सम्मान दिलाने की गुहार लगाई है।

PunjabKesari

बता दें कि मूल रुप से भांडवा निवासी बुजुर्ग खिलाड़ी रामकिशन शर्मा 8 साल पूर्व पहले अनाज व्यापार का कारोबार करते थे। इसी दौरान एक खंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद खेल को जीवन का हिस्सा बनाया और कारोबार छोड़ कर सारा ध्यान खेल के प्रति समर्पित कर दिया। उन्होंने अपने शानदार खेल प्रदर्शन की बदौलत महज 8 साल थोड़े ही समय में अपार सफलता प्राप्त कर खास मुकाम हासिल करते हुए 263 मेडल अपने नाम किये हैं। देश व प्रदेश में अपनी खेल प्रतिभा की पताका लहराने वाले बुजुर्ग एथलिट ने विदेशी धरती पर अपना दमखम दिखाया और दो अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कुल 6 गोल्ड मेडल भारत के लिए जीते। 

PunjabKesari

अपना कारोबार छोड़कर जीवन को खेल के प्रति समर्पित कर देश-प्रदेश में नाम रोशन करने वाले व युवाओं के प्रेरणास्त्रोत खिलाड़ी रामकिशन शर्मा को सरकारी सहायता प्राप्त नहीं हुई हैं। वे खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने अपने खर्चे से जाते हैं। करीब 73 वर्षीय रामकिशन शर्मा दौड़, बाधा दौड़, रिले दौड़, लंबी कूद, शॉटपुट आदि प्रतिस्पर्धाओं अभी तक कुल 263 मेडल हासिल कर चुके हैं जिनमें उनके 6 अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल, नेशनल में 143 गोल्ड, 25 सिल्वर और 5 कांस्य पदक व स्टेट प्रतियोगिताओं के 84 गोल्ड मेडल शामिल हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!