राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के उपलक्ष्य में पुलिस मुख्यालय में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

Edited By Isha, Updated: 24 Jan, 2025 03:11 PM

oath taking ceremony organized at police headquarters

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस मुख्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 25 जनवरी को अवकाश के चलते पुलिस महानिदेशक शत्रुजी

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी):  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस मुख्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 25 जनवरी को अवकाश के चलते पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर द्वारा राज्य सरकार के आदेशानुसार आज शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलवाई गई।   

कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार का विशेष महत्व है। लोकतांत्रित प्रणाली में मतदाता की विशेष भूमिका है और हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, अतः जिस दिन भी मतदान हो, हम सभी को इस जिम्मेदारी को पूरी कर्त्तव्यनिष्ठा से निभाना है और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना है।


इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखने तथा धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने संबंधी शपथ दिलवाई। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं भी मतदाता शपथ की पालना करें और अपने परिजनों व परिचितों को भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया कि लोग निर्भय होकर बिना पक्षपात के अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक प्रणाली को सृदढ़ बनाने में अपना योगदान दें। 

इस दौरान महानिदेशक ह्यूमन राइट्स एंड लिटिगेशन अजय सिंघल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था संजय कुमार, आईपीएस कुलदीप सिंह, एआईजी एडमिन हिमांशु गर्ग सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!