25 मार्च को पंचकूला में होगा नवनियुक्त पार्षदों, मेयरों, चेयरमैनों का शपथ ग्रहण समारोह

Edited By Manisha rana, Updated: 18 Mar, 2025 07:33 AM

oath taking ceremony of newly appointed councillors mayors chairmen

नगर निकाय चुनाव में मिली प्रचंड जीत से गदगद भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को पंचकूला स्थित पार्टी कार्यालय ‘‘पंचकमल’’ में भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष, नवनिर्वाचित मेयर, और चेयरमैनों का स्वागत और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया।

पंचकूला : नगर निकाय चुनाव में मिली प्रचंड जीत से गदगद भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को पंचकूला स्थित पार्टी कार्यालय ‘‘पंचकमल’’ में भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष, नवनिर्वाचित मेयर, और चेयरमैनों का स्वागत और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। स्वागत और अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, डा. अर्चना गुप्ता, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी भी उपस्थित रहे। 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नगर निकाय चुनाव में मिली जीत का श्रेय प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री सहित पूरी  भाजपा टीम को दिया और जनता का भी आभार जताया तथा सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों, नवनिर्वाचित मेयर और चेयरमैनों को जीत की बधाई दी। समारोह में तय किया गया कि 25 मार्च को नगर निकाय चुनाव में जीत कर आए सभी भाजपा पार्षदों और मेयर व चेयरमैनों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। 

सीएम सैनी ने कहा कि पार्टी ने आप लोगों को विश्वास करके बड़ी जिम्मेदारी दी है। अब हम सभी की जिम्मेदारी है कि पार्टी ने जो विश्वास जताया है उसका तीन गुणा पार्टी को दें, इसी सोच के साथ मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने आशीर्वाद और सहयोग दिया तभी हमें इतनी बड़ी जीत मिली है। श्री सैनी ने यह भी कहा कि चुनाव में प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली और संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा का मार्गदर्शन मिला और परिणाम स्वरूप प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी।

बजट पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की परिकल्पना है। पीएम मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए हमने विकसित हरियाणा का बजट पेश किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के मिशन में हरियाणा और हरियाणा के लोग अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। 

भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर निकाय चुनाव में मेहनत की है जिसके परिणाम स्वरूप में जीत मिली है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही हम लगातार चुनाव जीत रहे हैं। डा. पूनिया ने सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों और नवनिर्वाचित मेयर, और चेयरमैनों को बधाई दी। डा. पूनिया ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि नायब सरकार का यह बजट हर वर्ग के उत्थान और विकसित हरियाणा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

वहीं मोहन लाल बड़ौली ने भी सभी निवनियुक्त जिला अध्यक्षों, नव निर्वाचित मेयर, नगरपालिका, नगरपरिषदों के चेयरमैनों को जीत की बधाई दी और उनका स्वागत किया। इस मौके पर श्री बड़ौली ने निवर्तमान जिला अध्यक्षों और चुनाव प्रभारियों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भाजपा की पूरी टीम की मेहनत से ही हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि नायब सरकार का यह बजट महिलाओं के सशक्तिकरण को नई उड़ान देगा और इससे हर वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!