Edited By Isha, Updated: 25 Nov, 2021 05:05 PM

एसपीएससी भर्तियों में घोटाले के बाद लगातार सरकार पर सवाल उठाए जा रहे है। इसे देखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब सरकार निजी एजेंसियों को बाहर कर भर्ती परीक्षाओं के पेपर खुद तैयार करवाएगी। भर्तियों में लगातार फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद सरका
डेस्क: एचएसएससी भर्तियों में घोटाले के बाद लगातार सरकार पर सवाल उठाए जा रहे है। इसे देखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब सरकार निजी एजेंसियों को बाहर कर भर्ती परीक्षाओं के पेपर खुद तैयार करवाएगी। भर्तियों में लगातार फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद सरकार तमाम परीक्षा प्रणाली अपने नियंत्रण में लेने की तैयारी में है।
खाका किया जा रहा तैयार
बता दें कि हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग इसका खाका तैयार करने में जुटे हैं। फिलहाल एचपीएससी और एचएसएससी की भर्तियों के पेपर तैयार करना, सिक्योरिटी, परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी, रोल नंबर तैयार करने और पेपर कंडक्ट कराने का काम निजी कंपनियों के पास है। भर्तियों में हो रही फर्जीवाड़े से फजीहत के बाद अब दोनों आयोग परीक्षा प्रणाली को लेकर नए सिरे से मंथन कर रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)